Infosys से सामने आई हायरिंग के लक्ष्य को लेकर अहम जानकारी
Infosys से सामने आई हायरिंग के लक्ष्य को लेकर अहम जानकारीSocial Media

Infosys से सामने आई हायरिंग के लक्ष्य को लेकर अहम जानकारी

प्रसिद्ध भारतीय आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) से हायरिंग को लेकर खबर सामने आई है। इस मामले में कंपनी ने अपने लक्ष्य से लेकर हायर किए गए फ्रेशर्स की जानकारी दी है।

Infosys Hiring : जहां, पिछले साल में लगातार कंपनियों से छंटनी की खबरें सामने आ रही थी। वहीँ, एक ऐसी कंपनी भी थी, जिससे हायरिंग को लेकर खबर सामने आई है। यह खबर प्रसिद्ध भारतीय आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) से सामने आई है। इसी मामले में कंपनी ने अपने लक्ष्य से लेकर हायर किए गए फ्रेशर्स की जानकारी दी है।

Infosys ने की हायरिंग :

दरअसल, इन्फोसिस (Infosys) का नाम आज बड़ी से बड़ी आईटी कंपनियों में शुमार हो चुका है। Infosys की तरफ से जानकारी सामने आई है कि, कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में 6000 फ्रेशर्स को हायर किया था। जबकि, वित्तीय वर्ष 2022-2023 की शुरुआत में कंपनी का लक्ष्य 50000 फ्रेशर्स को हायर करने का था। कंपनी ने साल की शुरुआत के छह महीने में ही 50000 में से 40000 लोगों की बहाली कर ली थी। इस बारे में कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर निलांजन रॉय ने भी जानकारी दी है।

चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर ने दी जानकारी :

बताते चलें, पिछले साल में कई दिग्गज IT कंपनियों से भी छंटनी की खबर सामने आई थी। उसके बाद भी दूसरी तरफ Infosys जैसी बड़ी IT कंपनी ने हायरिंग का लक्ष्य निर्धारित किया और कई फ्रेशर्स को हायर भी किया। वहीँ, इस मामले में Infosys के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर निलांजन रॉय ने बताया है कि,

'कंपनी अपना वार्षिक लक्ष्य हासिल करेगी और वह अपने लक्ष्य में कोई परिवर्तन नहीं करेगी। साल के अंत तक हम अपनी हायरिंग का लक्ष्य हासिल करने के करीब होंगे। हमने अभी से ही बहाली शुरू कर दी है। कंपनी के पास फ्रेशर्स की एक बड़ी पाइपलाइन है जो मैसूर में इंफोसिस के प्रशिक्षण कार्यक्रम से गुजरती है। वे अब बेंच पर हैं। हम उन्हें प्रशिक्षित कर रहे हैं, उन्हें फिर से कुशल बना रहे हैं। वास्तव में इससे हमें विकास में मदद मिलेगी। बीते साल हमने बड़ी संख्या में फ्रेशर्स हायर किया और उन्हें प्रशिक्षित किया। समय के साथ वे कंपनी के उत्पादन का हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा कि फ्रेशर्स की उपयोगिता को लेकर हम अभी से चिंतित नहीं हैं। समय के साथ ये फ्रेशर्स हमारे लिए उपयोगी साबित होंगे।'

निलांजन रॉय, Infosys के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com