आयकर विभाग की नई वेबसाइट की कमियों को दूर करेगी Infosys

IT सेक्टर की जानी-मानी कंपनी Infosys द्वारा आयकर विभाग की नई वेबसाइट तैयार की गई है। हालांकि, इस वेबसाइट में कुछ कमियां नजर आरही हैं। जिसे दूर करने का कंपनी ने वित्तमंत्री को भरोसा दिलाया है।
आयकर विभाग की नई वेबसाइट की कमियों को दूर करेगी Infosys
आयकर विभाग की नई वेबसाइट की कमियों को दूर करेगी InfosysSocial Media

राज एक्सप्रेस। देश के आयकर विभाग द्वारा टैक्स रिटर्न फाइल करने की आयकर विभाग की वेबसाइट में पिछले दिनों कई बदलाव के साथ दोबारा लांच की गई थी। 7 जून को लांच हुई आयकर विभाग की नई वेबसाइट www.incometax.gov.in को IT सेक्टर की जानी-मानी कंपनी Infosys द्वारा तैयार किया गया है। हालांकि, इस वेबसाइट में कुछ कमियां नजर आरही हैं। जिसे दूर करने का कंपनी ने वित्तमंत्री को भरोसा दिलाया है।

Infosys ने दिलाया भरोसा :

दरअसल, आयकर विभाग ने ग्राहकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए इसे और सरल तैयार कर फिर से लांच किया है। जिससे रिटर्न फाइल और रिफंड करने की प्रक्रिया बहुत आसान हो सके। लेकिन जब इसमें कुछ कमियां सामने आई हैं। जिसके चलते वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को Infosys के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक के दौरान Infosys ने आयकर विभाग की नई वेबसाइट में आ रही कमियों को जल्द दूर करने का भरोसा दिलाया है। इस मामले में कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि, 'पोर्टल पर प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा करदाता रिटर्न भर रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों को समस्या आ रही है।'

ये लोग हुए बैठक में शामिल :

बताते चलें, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आयोजित की गई समीक्षा बैठक में आयकर पोर्टल की खामियों पर समीक्षा के लिए वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, राजस्व सचिव तरुण बजाज, सीबीडीटी चेयरमैन जगन्नाथ महापात्रा और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। इस बैठक में भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान (ICAI) द्वारा नई वेबसाइट की तकनीकी कमियों पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया और बताया कि इसमें क्या-क्या दिक्कतें आ रही हैं।

Infosys के मुख्य परिचालन अधिकारी ने कहा :

बैठक के दौरान चर्चा करते हुए Infosys के मुख्य परिचालन अधिकारी प्रवीण राव ने कहा, 'हम पोर्टल की तकनीकी समस्याओं को जल्द दूर करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। अभी प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा रिटर्न भरे जा रहे हैं, लेकिन कुछ मामलों में समस्या आ रही है। इन्हें भी जल्द ही कंपनी द्वारा दूर कर दिया जाएगा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com