जानिए, देश में कब से अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरेंगे विमान

सरकार ने हवाई यात्राओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है। हालांकि, सरकार ने यह ऐलान केवल इंटरनेशनल फ्लाइट्स को लेकर ही किया है।
International Flights Canceled till 31 August in India
International Flights Canceled till 31 August in IndiaSocial Media

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते ही सरकार ने सभी यात्री ट्रेनों को 12 अगस्त और हवाई यात्राओं को 31 जुलाई तक रद्द करने का फैसला लिया था वहीं, अब सरकार ने हवाई यात्राओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है। हालांकि, सरकार ने यह ऐलान केवल इंटरनेशनल फ्लाइट्स को लेकर ही किया है।

इंटरनेशनल फ्लाइट्स को लेकर सरकार का फैसला :

देश में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 16 लाख के पार पहुंच गया है। हालांकि, 10 लाख के करीब लोग भारत में कोरोना से ठीक भी हुए हैं। परंतु तब भी एतियातन तौर पर सरकार ने सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स (अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने) को 31 अगस्त तक रद्द करने का फैसला किया है। दरअसल, नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा जानकारी दी कि, वह देश में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के निलंबन को 31 अगस्त तक बढ़ा रहा है। हालांकि, कुछ चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय यात्राएं भी चालू रहेंगी।

विशेष विमानों का संचालन रहेगा जारी :

बताते चलें, भारत में कोरोना जैसी जानलेवा महामारी के फैलने की शुरुआत के साथ ही सभी तरह की यात्राएं निलंबित कर दी गई थीं। वहीं, 23 मार्च से ही पूरे देश में सभी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स भी एतियातन तौर पर निलंबित कर दी गयी थीं। वहीं, अब इस अवधि को बड़ा दिया गया है। यानि की यदि कोई भारत के बहार जाने का मन बना रहा है तो, वह 31 अगस्त तक कही आ-जा नहीं सकेगा। इसके अलावा आगे के हालातों को देख कर यात्रायें शुरू की जाएंगी। हालांकि, इस दौरान भी मालवाहक विमानों और DGCA द्वारा मंजूरी दिए गए विशेष विमानों का संचालन जारी रहेगा। इन पर यह नियम लागू नहीं होंगे।

वंदे भारत मिशन :

बताते चलें, देश में कुछ फ्लाइट्स वंदे भारत मिशन के तहत चलाई जा रही है। जिसमें एयर इंडिया सहित कुछ अन्य प्राइवेट घरेलू एयरलाइन्स अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन सुचारु रूप से कर रही हैं। बता दें, देश में इन फ्लाइट्स का परिचालन भी केंद्र सरकार द्वारा विदेशों में फंसे भारतीय लोगों को लाने और यहां फंसे हुए विदेशियों को उनके देश पहुंचाने के लिए कर रही है। यह यात्राएं 6 मई को वंदे भारत मिशन के तहत शुरु की गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com