आज से दिल्ली में शुरू हुआ 'अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला'
आज से दिल्ली में शुरू हुआ 'अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला'Social Media

आज से दिल्ली में शुरू हुआ 'अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला', इस डेट से होगी जनता की एंट्री

पिछले काफी समय से 'अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला' (International Trade Fair) चर्चा में है। जिसका काफी समय से लोगों को इंतज़ार था आज इसकी शुरुआत हो चुकी है।

दिल्ली, भारत। पिछले काफी समय से 'अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला' (International Trade Fair) चर्चा में है। जिसका काफी समय से लोगों को इंतज़ार था आज इसकी शुरुआत हो चुकी है। जो कि, दिल्ली के प्रगति मैदान में हुई है। यह मेला 2 हफ्ते यानी 14 से 27 नवंबर तक जारी रहेगा। हालांकि, फिलहाल यह जनता के लिए नहीं खोला गया है। इस व्यापार मेले में हर दिन लगभग 40,000 दर्शकों के आने की उम्मीद जताई जा रही है।

आज से हुई अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले की शुरुआत :

दरअसल, आज से देश की राजधानी दिल्ली के बहुचर्चित प्रगति मैदान में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला' (International Trade Fair) की शुरुआत हो गई है। भले इस मेले की शुरुआत आज से हो गई हो, लेकिन देश की आम जनता के लिए यह 19 नवंबर 2022 से खोला जाएगा। इसलिए, फिलहाल लोगों को कुछ समय का और इंतज़ार करना होगा। इस मेले के चलते आज से ही मथुरा रोड, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर ट्रैफिक जाम होने की संभावना जताई जा रही है। यदि आप दिल्लीवासी हो तो इस बात को ध्यान में रख कर ही घर से निकलें क्योंकि, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही लोगों को आगाह कर दिया है कि, यदि आप इस मेले में नहीं आना चाहते हैं तो इस परेशानी मुक्त यात्रा के लिए प्रगति मैदान की तरफ वाले रास्तों पर आने से बचे।

कुछ बातों का रखें ध्यान :

बताते चलें, ट्रेफिक पुलिस ने लोगों को पहले से ही सलाह दे दी है कि,

  • मेले में आने वालों को प्रवेश गेट नंबर 1, 4, 10, 11 और शिल्प संग्रहालय गेट से होगा

  • ITPO अधिकारियों के लिए प्रवेश गेट नंबर 4 और 10 से होगा

  • मेले में शाम 06.00 बजे के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा

  • टिकट ऑनलाइन और चयनित मेट्रो स्टेशन से लेने होंगे, प्रगति मैदान में टिकटों की बिक्री नहीं की जाएगी

  • मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर किसी भी वाहन को कहीं भी रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • मेले में आने वालों को शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, भगवान दास रोड व तिलक मार्ग पर पार्क करना होगा

  • इन सभी मार्गों पर बनी सड़कों पर यदि वाहन पार्क किए गए तो उन वाहनों को हटा दिया जाएगा

  • मथुरा रोड से भगवानदास रोड और सुब्रमण्यम भारती मार्ग की ओर राइट टर्न की अनुमति नहीं होगी

  • प्रगति मैदान पहुंचने के लिए मेट्रो समेत अन्य सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी गई है

  • जो लोग अपने वाहनों से प्रगति मैदान जाएंगे वह भैरों मंदिर पार्किंग, भैरों रोड, दिल्ली चिडिय़ाघर,भगवान दास रोड पर पार्क कर सकते हैं

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co