IPPB और DoP ने मिलकर लॉन्च किया डिजिटल पेमेंट ऐप ‘DakPay'

India Post Payments Bank (IPPB) और Department of Posts (DoP) ने मिलकर अपनी एक डिजिटल पेमेंट ऐप लांच की है। जिसे मार्केट में ‘DakPay' नाम से लॉन्च किया गया है।
IPPB and DoP launched digital payment app DakPay
IPPB and DoP launched digital payment app DakPaySocial Media

राज एक्सप्रेस। आज ऑनलाइन पेमेंट और मनी ट्रांफर करने के लिए सबसे लोकप्रिय तरीका डिजिटल पेमेंट ऐप को माना जाता है और यदि आप भी डिजिटल पेमेंट ऐप इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, तो जरा रुकिए, ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, India Post Payments Bank (IPPB) और Department of Posts (DoP) ने मिलकर अपनी एक डिजिटल पेमेंट ऐप लांच की है। जिसे मार्केट में ‘DakPay' नाम से लॉन्च किया गया है।

मार्केट में ‘DakPay' नाम का ऐप लॉन्च :

दरअसल, आज भारत में डिजिटल पेमेंट ऐप का क्रेज बहुत तेजी से बढ़ रहा है। साथ ही भारत में अनेक डिजिटल पेमेंट ऐप मौजूद हैं। इन्हीं सभी मौजूदा डिजिटल पेमेंट ऐप को टक्कर देने के लिए India Post Payments Bank (IPPB) और Department of Posts (DoP) ने अपनी ‘DakPay' ऐप मार्केट में लॉन्च की है। इस ऐप को लांच करते हुए संचार मंत्रालय ने बताया है कि, 'डिजिटल वित्तीय समावेश को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए इस ऐप को लॉन्च किया गया है। 'DakPay' डाक नेटवर्क के माध्यम से यूजर्स को इंडिया पोस्ट (India Post) और IPPB डिजिटल फाइनेंशियल और असिस्टेड बैंकिंग सर्विसेज जैसे फीचर्स मुहैया कराये जाएंगे।

'DakPay' ऐप फीचर्स :

  • यूजर्स 'DakPay' के द्वारा Domestic Money Transfers अर्थात DMT के माध्यम से पैसे भेज सकते हैं।

  • इसमें QR कोड स्कैन से भी मणि ट्रांसफर किया जा सकता हैं।

  • ऐप के माध्यम से वर्चुअल डेबिट कार्ड और UPI के जरिए किसी भी सर्विस या मर्चेंट को पेमेंट किया जा सकता है।

  • ऐप बायोमैट्रिक के द्वारा कैशलेस इकोसिस्टम तैयार करने में भी मदद करेगा।

  • इससे किसी भी बैंक के ग्राहकों को इंटर-ऑपरेबल बैंकिंग सर्विसेज मिलेंगी।

  • नए ऐप से यूजर्स यूटिलिटी बिल पेमेंट भी कर सकेंगे।

  • नई ऐप से बैंकिंग सर्विसेज और पोस्टल प्रोडक्ट का ऑनलाइन लाभ मिलेगा।

  • सबसे बड़ी खासियत यूजर्स ग्राहक घर बैठे पोस्टल फाइनेंशियल सर्विसेज का फायदा उठा सकेंगे।

संचार और आईटी मंत्री ने बताया :

इस ऐप की लांचिंग के समय संचार और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने India Post Payments Bank की कोशिशों की तारीफ करते हुए कहा कि, 'कोरोना महामारी संकट के दौर में भी लोगों को घर बैठ AePS वित्तीय सेवाएं पहुंचाकर उन लोगों को वित्तीय रूप से सशक्त किया है जो अबतक बैंकिंग सिस्टम से दूर थे। India Post Payments Bank के MD & CEO जे वेंकटरामू ने कहा कि 'DakPay एक लैंडमार्क उपलब्धि है। हमारा उद्देश्य है हर ग्राहक जरूरी है, हर ट्रांजैक्शन महत्वपूर्ण है और हर डिपॉजिट कीमती है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com