निवेश के इच्छुकों के लिए आज से खुला IRFC का IPO

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) ने आज से अपना IPO (Initial Public Offering) खोल दिया है। निवेश करके के इच्छुक लोग कंपनी के IPO में निवेश कर सकते हैं।
IRFC IPO
IRFC IPOKavita Singh Rathore - RE

IRFC IPO : जब-जब कंपनियों को पूंजी जुटाने के लिए जरूरत होती है। तब-तब कंपनियां अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में आती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल सके। वहीं, अब इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) ने आज से अपना IPO (Initial Public Offering) खोल दिया है। निवेश करके के इच्छुक लोग कंपनी के IPO में निवेश कर सकते हैं। बता दें, सरकारी कंपनी IRFC के IPO का इंतजार निवेशकों को लंबे समय से था।

IRFC का IPO :

दरअसल, रेलवे से जुड़ी देश की सरकारी कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) का IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। बता दें, IRFC का ये IPO देश में किसी भी NBFC का पहला IPO है। इस कंपनी का यह IPO किसी भी प्रकार से IRCTC के IPO से कम नहीं है। यदि आप इस IPO में निवेश करने के इच्छुक हैं तो आपके पास तीन दिन का समय है। यानी कि, यह IPO आज (18 जनवरी) से खुलकर 20 जनवरी तक खुला है।

IRFC के IPO का प्राइस बैंड :

IRFC के IPO का प्राइस प्राइस बैंड 25-26 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। IRFC का यह IPO देश में किसी भी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) का पहला IPO है। IRFC पब्लिक सेक्टर की पहली NBFC है जो पब्लिक होने जा रही है। इस IPO का लॉट साइज 575 शेयरों का है और यदि निवेशक इसमें निवेश करना चाहते हैं तो उसे कम से कम 575 शेयर के लिए आवेदन करना होगा। IPO में निवेश करने का इच्छुक ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकता है।

IRFC के इश्यू के लीड मैनेजर :

IRFC के इश्यू के लीड मैनेजर DAM कैपिटल एडवाइजर्स, HSBC सिक्योरिटीज ए़ंड कैपिटल मार्केट्स इंडिया, ICICI सिक्योरिटीज और SBI कैपिटल मार्केट्स है। गौरतलब है कि, सैम्को सिक्योरिटीज की सीनियर रिसर्च एनालिस्ट निराली शाह (Nirali Shah) ने कहा कि IRFC इंडिगो पेन्ट्स 2021 में आने वाले अहम IPO हैं। उम्मीद है कि इसके बाद भी बाजार में आईपीओ की भरमार रहेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co