मुकेश अंबानी के Reliance Retail बिजनेस की कमान संभालेंगी बेटी ईशा

मालिक मुकेश अंबानी ने बीते दिन रिलायंस जिओ (Reliance Jio) की कमान अपने बेटे आकाश अंबानी को सौंपने के बाद आज रिटेल बिजनेस की बागडोर अपनी बेटी ईशा अंबानी को सौंप दी है।
मुकेश अंबानी के Reliance Retail बिजनेस की कमान संभालेंगी बेटी ईशा
मुकेश अंबानी के Reliance Retail बिजनेस की कमान संभालेंगी बेटी ईशा Social Media

राज एक्सप्रेस। आज कोई भी माँ-बाप यदि कुछ करते है तो अपने बच्चों के लिए ही करते है। वह कितना भी बड़ा अंपायर खड़ा कर लें। उसके हक़दार के तौर पर अपने बच्चों को ही चुनते है। इसी बात की एक और मिसाल दी है मुकेश अंबानी ने। जी हां, भारत के सबसे अमीर व्यक्ति और सबसे बड़ी बहुमूल्य कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी ने बीते दिन रिलायंस जिओ (Reliance Jio) की कमान अपने बेटे आकाश अंबानी को सौंपने के बाद आज रिटेल बिजनेस की बागडोर अपनी बेटी ईशा अंबानी को सौंप दी है।

रिटेल की कमान संभालेंगी बेटी :

दरअसल, बीते दिन अचानक ही भारत के सबसे बड़े बिजनसमैन मुकेश अंबानी ने Reliance Jio कंपनी से रिजाइन देकर अपने बेटे को नया चेयरमैन बना दिया। वहीं, आज उन्होंने अपनी बेटी ईशा अंबानी को रिलायंस रिटेल की कमान सौंपने का ऐलान किया है। यानी अब रिलायंस रिटेल बिजनेस की नई चेयरमैन ईशा अंबानी होंगी। इन दोनों ही नियुक्तियों को साफ तौर पर साम्राज्य को अगली पीढ़ी को सौंपने का फैसला बताया जा रहा है। ऐसा भी माना जा रहा है कि, मुकेश अंबानी ने ये पहले से ही सोचकर रखा था।

ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट :

ब्लूमबर्ग द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि, 'ईशा अंबानी के चेयरमैन बनने की घोषणा बुधवार को हो सकती है। ईशा वर्तमान में रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की डायरेक्टर हैं।' बता दें, ईशा ने अपनी पढ़ाई येल और स्टेनफोर्ड से पूरी की है। उन्होंने साल 2015 में पढ़ाई पूरी करने के बाद अपना फैमिली बिजनेस जॉइन कर लिया था। बता दें, वह Jio Platforms, Jio Limited के बोर्ड में भी शामिल हैं। उनकी शादी साल 2018 के दिसंबर में कारोबारी अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई थी। गौरतलब है कि, Reliance Retail और Reliance Jio दोनों ही रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) की ही सब्सिडियरी कंपनियां है और आज भी RIL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ही हैं। उनका भारत में रिटेल मार्केट करीब 900 अरब डॉलर (लगभग 70 लाख करोड़ रुपए) का है।

मुकेश अंबानी का कहना :

28 दिसंबर 2021 को धीरूभाई अंबानी के जन्मदिन के मौके पर मुकेश अंबानी ने कहा था, 'युवा पीढ़ी अब लीडरशिप की भूमिका निभाने के लिए तैयार है। अब मैं उत्तराधिकार की प्रक्रिया को तेज करना चाहता हूं। हमें नई पीढ़ी का मार्गदर्शन करना चाहिए। उन्हें सक्षम बनाना चाहिए। उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए और बैठकर तालियां बजानी चाहिए।

बच्चों के जुनून को देख लिया ऐसा फैसला :

मुकेश अंबानी ने कहा कि, मैं हर दिन रिलायंस के लिए बच्चों के जुनून, कमिटमेंट और समर्पण को देख और महसूस कर सकता हूं। मैं उनमें वही आग और काबिलियत देखता हूं, जो मेरे पिता के पास लाखों लोगों के जीवन में बदलाव लाने और भारत के विकास में योगदान देने के लिए थी। समय आ गया है कि इस बड़े अवसर का लाभ उठाकर रिलायंस के भविष्य के विकास की नींव रखी जाए। रिलायंस एक कपड़ा कंपनी के रूप में शुरू हुई थी। अब हम कई बिजनेसेस में शामिल हैं। इसकी ऑयल टु केमिकल वाली कंपनी अब रिटेल, टेलिकॉम, ई-कॉमर्स जैसे सेक्टर में नंबर वन है। हमने अपने एनर्जी बिजनेस को भी पूरी तरह से नया रूप दिया, अब रिलायंस क्लीन एंड ग्रीन एनर्जी और मटेरियल्स में ग्लोबल लीडर बनने की ओर अग्रसर है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com