ITC ने जारी किए चौथी तिमाही के ताजा आंकड़े

सिगरेट-होटल सेक्टर की मानी जानी कंपनी ITC (India Tobacco Company Limited) द्वारा अपनी चौथी तिमाही के ताजा आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक कंपनी को जनवरी से मार्च के दौरान मुनाफा हुआ है।
ITC ने जारी किए चौथी तिमाही के तजा आंकड़े
ITC ने जारी किए चौथी तिमाही के तजा आंकड़ेSocial Media

राज एक्सप्रेस। जहां, कोरोना काल के दौरान लगभग सभी कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा इसके बावजूद भी कई कंपनियां ऐसी हैं। जो अब भी फायदे में है। इन्हीं कंपनियों में सिगरेट-होटल सेक्टर की जानी-मानी कंपनी ITC (India Tobacco Company Limited) भी शामिल है। क्योंकि, ITC द्वारा अपनी चौथी तिमाही के तजा आंकड़े जारी कर दिए गए है। इन आंकड़ों के मुताबिक कंपनी को जनवरी से मार्च के दौरान मुनाफा हुआ है।

ITC के चौथी तिमाही के आंकड़े :

ITC द्वारा जारी किए गए चौथी तिमाही के तजा आंकड़ों के अनुसार, कंपनी को चौथी तिमाही यानी जनवरी से मार्च के दौरान 3,748.4 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है। हालांकि, यह प्रॉफिट पिछले साल की समान तिमाही में हुए प्रॉफिट से 3,797 करोड़ रुपए कम है।

ITC का ऑपरेशन से रेवेन्यू :

चौथी तिमाही यानी जनवरी से मार्च के दौरान ITC का ऑपरेशन से रेवेन्यू 22.6% बढ़ा है। इस बढ़त के बाद कंपनी का रेवेन्यू 13,294 करोड़ रुपए हो गया है। बता दें, इसमें एक्साइज ड्यूटी शामिल नहीं है। जबकि, पिछले साल इस अवधि में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 10,665 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी द्वारा BSE फाइलिंग को दी गई जानकारी में बताया है कि, 'कंपनी का कुल खर्च 31.5% बढ़कर 10,075 करोड़ रुपए हो गया।'

चौथी तिमाही में ITC का रिजल्ट :

बताते चलें, ITC कंपनी के कुल कारोबार में 41% हिस्सेदारी सिगरेट बिजनेस की है। जिसमें सालाना आधार पर 14.2% की बढ़त दर्ज की गई है। इस बढ़त के बाद यह आंकड़ा 5,859 करोड़ रुपए पर जा पंहुचा। जबकि, इसका एबीटा भी चौथी तिमाही में 7.7% बढ़कर 3,666 करोड़ रुपए के ही रह गया। कंपनी के होटल सेगमेंट पर नजर डालें तो मार्च तिमाही में इस पर कोरोना का काफी बुरा असर देखने को मिला है। कोरोना के यू टर्न लेने पर सालाना आधार पर रेवेन्यू 38.2% की गिरावट के साथ 287.77 करोड़ रुपए पर आ पहुंचा। कंपनी का एबीटा लॉस भी 40.1 करोड़ रुपए रहा। इसके अलावा कंपनी का पेपरबोर्ड, पेपर एंड पैकजिंग बिजनेस में रेवेन्यू ग्रोथ 13.5% बढ़कर 1,655.91 करोड़ रुपए का रहा। इसी तरह सेगमेंट का एबीटा भी 13.1% बढ़कर 323.25 करोड़ रुपए रहा।

गौरतलब है कि, ITC कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर 5.75 रुपए का अंतरिम डिविडेंड ऐलान किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com