Jaguar ने भारत में लांच की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार 'I-Pace'

लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी 'Jaguar' (जैगुआर लैंड रोवर इंडिया) ने भी अन्य कंपनियों की राह चलकर अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में लांच कर दी है। इसे कंपनी ने I-Pace (आई- पेस) नाम से उतारा है।
Jaguar I-Pace
Jaguar I-PaceSyed Dabeer Hussain - RE

ऑटोमोबाइल। विदेश के साथ ही अब भारत में भी लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है। भारत में बढ़ रही लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ समय से मौजूदा वाहन निर्माता कंपनियों के अलावा नई कंपनियां भी अपने नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लांच कर रही हैं। यदि आप भी महंगी और इलेक्ट्रिक कार पसंद करते हैं तो, यह खबर आपके काम की हो सकती है। क्योंकि, लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी 'Jaguar' (जैगुआर लैंड रोवर इंडिया) ने भी अन्य कंपनियों की राह चलकर अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में लांच कर दी है।

I-Pace की कीमत :

जी हां, महंगी और लग्जरी गाड़ियां बनाने वाली कंपनी Jaguar ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लांच की है। इसे कंपनी ने I-Pace (आई- पेस) नाम से उतारा है। हालांकि, इसे आम आदमी नहीं खरीद सकेगा क्योंकि कंपनी ने इसकी कीमत करोड़ों में रखी है। वैसे तो सभी जानते हैं कि, Jaguar कंपनी के वाहन बहुत एक्सपेंसिव होते हैं। इसी कड़ी में कंपनी ने I-Pace के 2 वैरिएंट लांच किए हैं जिनकी कीमत 1.06 - 1.12 करोड़ रुपए तक रखी है। खरीदने का मन बना रहे लोग उसकी बुकिंग कंपनी की वेबसाइट या निजी डीलरशिप से जाकर कर सकते हैं। बात करें कीमत की तो I-Pace के वैरिएंट में,

  • S वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.06 करोड़ रुपए

  • SE वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.08 करोड़ रुपए

  • HSE वेरिएंट वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.12 करोड़ रुपए

I-Pace की मोटर्स और बैटरी :

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दो मैगनेट सिन्क्रोनअस इलेक्ट्रिक मोटर्स और 90 kWh की बैटरी पैक का विकल्प दिया गया है। इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 394 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट और 696 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी महज 4.8 सेकंड में शून्य से 100 किमी/ घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। बताते चलें, कंपनी I-Pace पर 5 साल के सर्विस पैकेज के साथ, 5 साल के रोड-साइड असिस्टेंस पैकेज, 7.4 kW का एसी वॉल-माउंटेड चार्जर और 8 साल या 1,60,000 किमी की बैटरी वारंटी भी दे रही है।

Jaguar I-Pace
Jaguar I-Pace

I-Pace के खास फीचर्स :

  • खास फीचर की बात करें तो यह कार मात्र 15 मिनट चार्ज करने पर 127 km तक की रेंज तक चलाई जा सकती है।

  • I-Pace को तीन ट्रिम एस, एसई, और एचएसई में पेश किया गया है।

  • कार के डिजाइन में हेडलाइट पावर वॉश, फ्लश एक्सटर्नल डोर हैंडल, टेलगेट स्पॉइलर, फिक्स्ड पैनोरमिक रूफ, 19-इंच के 5 स्प्लिट-स्पोक ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स आदि दिए गए हैं।

  • हाईयर ट्रिम में हिटेड, इलेक्ट्रिक, पॉवर होल्ड, मेमोरी डोर मिरर्स, सिग्नेचर डीआरएल के साथ मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स, एनिमेटेड टर्न इंडिकेटर्स और वैकल्पिक फ्रंट फॉग लाइट्स दी गई हैं।

  • इस इलेक्ट्रिक कार में 8 वे एडजेस्टेबल फ्रंट सीट, 16-वे हीटेड और कूल्ड इलेक्ट्रिक ड्राइवर और पैसेंजर मेमोरी फ्रंट सीट विद 2-वे मैनुअल हेडरेस्ट्स, पॉवर जेस्चर टेलगेट के साथ 2 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मनोरंजन के लिए टच प्रो डओ, पीवी प्रो और एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सिस्टम दिया गया है।

  • कार में बेहतर साउंड के लिए मेरिडियन 3D सराउंड साउंड सिस्टम दिया गया है।

  • I-Pace में 7 kW AC 3-फेज AC ऑन-बोर्ड चार्जर दिया गया है, जिससे यह कार रातभर में फुल चार्ज होगी।

  • यह 53 किमी प्रति घंटे तक की रफ़्तार पकड़ सकती है।

  • इस कार में होम चार्जिंग केबल का भी विकल्प भी है। जबकि यह कार 100 kW DC फास्ट चार्जर से 15 मिनट की चार्जिंग पर 127 km तक रेंज देने में सक्षम है।

  • इसे 7 kW AC चार्जर से 12.9 घंटे में 100% तक चार्ज किया जा सकता है।

  • इस नई एसयूवी की ड्राइविंग रेंज करीब 470 किमी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com