Jaguar ने भारत में लांच की नई रेंज की 'Rover Velar'

नुकसान से निकलने के लिए कंपनियां हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं। इसी कड़ी में लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी 'जैगुआर लैंड रोवर इंडिया' (Jaguar) ने भारत में नई रेंज की रोवर वेलार (Rover Velar) लांच कर दी है।
Jaguar ने भारत में लांच की नई रेंज की 'Rover Velar'
Jaguar ने भारत में लांच की नई रेंज की 'Rover Velar'Social Media

ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के कारण ऑटोमोबाइल मार्केट में लगभग सभी कंपनियों के वाहनों की बिक्री में काफी गिरावट दर्ज की गई है। इसके चलते ऑटोमोबाइल सेक्टर की कई कंपनियों को काफी घाटे का सामना करना पड़ा है। वहीं, नुकसान से निकलने के लिए कंपनियां हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं। इसी कड़ी में कंपनियां एक से एक वाहनों की पेशकश कर रही है। वहीं, अब लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी 'जैगुआर लैंड रोवर इंडिया' (Jaguar) ने भारत में नई रेंज की 'रोवर वेलार' (Rover Velar) लांच कर दी है।

Rover Velar की शुरुआती कीमत :

दरअसल, महंगी और लग्जरी गाड़ियां बनाने वाली कंपनी 'जैगुआर लैंड रोवर इंडिया' (Jaguar) ने भारत में अपनी नई रेंज की कार Rover Velar को लांच कर दी है। कंपनी ने इस कार की भारत में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 79.87 लाख रूपये रखी है। जो लोग इसके खरीदने का मन बना रहे हैं, वो जान लें कि, कंपनी ने भारत में आज यानी बुधवार से इसकी डिलिवरी भी शुरू कर दी है। कंपनी ने इसे कई शानदार और दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है।

Rover Velar का इंजन :

Jaguar की Rover Velar एक दमदार SUV में शुमार है। इसके इंजन की बात करें तो, कंपनी ने आर-डायनेमिक एस ट्रिम में 2.0 लीटर के पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन्स दिया है। जो, 184 किलोवॉट की पावर और 365 एनएम टॉर्क प्रदान करता है। साथ ही इस कार का 2.0 लीटर का डीजल इंजन 150 किलोवॉट और 430 एनएम का टोर्क देने में सक्षम है।

Rover Velar के फीचर्स :

  • नई रेंज की Rover Velar काफी आकर्षक लुक वाली कार है।

  • इस कार में 3 डी सराउंड कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेंशन, पीएम 2.5 फिल्टर के साथ केबिन एयर आयाइजेशन दिया गया है।

  • कंपनी ने इसमें नया पीवी इनफोटनमेंट सिस्टम शामिल किया है।

  • यह पहले की तुलना में ज्यादा साफ, सुरक्षित और स्मार्ट कार है।

  • तकनीकी रूप से देखा जाये तो, यह दुनिया की सबसे एडवांस्ड लग्जरी SUV है।

Jaguar के प्रेसिडेंट और प्रबंध निदेशक का कहना :

Jaguar के प्रेसिडेंट और प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा, “रेंज रोवर एसयूवी भारत की सबसे महत्वाकांक्षी एसयूवी में से एक है। अपने सबसे अलग हटकर शानदार डिजाइन, लक्जरी और तकनीक के चलते यह बहुत से लोगों की पसंदीदा एसयूवी बन गई हैं। रेंज रोवर ने अपने नए अवतार में आधुनिक टेक्नोलॉजी और कस्टमर्स को सुविधाएं देने के नए फीचर्स शामिल किए हैं, जिससे पहले की तुलना में अब रेंज रोवर वेलार की जरूरत काफी बढ़ गई है और अब इसे काफी लोग पसंद करने लगे हैं।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com