इस तारीख को जेफ बेजोस छोड़ेंगे Amazon का CEO पद

जेफ बेजोस अगले महीने Amazon कंपनी का CEO का पद छोड़ देंगे। वहीं, अब Amazon कंपनी ने उनके पद छोड़ने की तारीख पर से पर्दा हटा दिया है।
इस तारीख को जेफ बेजोस छोड़ेंगे Amazon का CEO पद
इस तारीख को जेफ बेजोस छोड़ेंगे Amazon का CEO पदSocial Media

राज एक्सप्रेस। दुनिया के सबसेअमीर शख्स जेफ बेजोस जिन्हें दुनियाभर में दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के रूप में जाना जाता है। वह अब Amazon में CEO का पद छोड़ने जा रहे हैं। जी हां, आपको ये खबर पढ़ कर शायद भरोसा न हो, लेकिन यह सच है कि, जेफ बेजोस अगले महीने कंपनी का CEO का पद छोड़ देंगे। वहीं, अब Amazon कंपनी ने उनके पद छोड़ने की तारीख पर से पर्दा हटा दिया है। हालांकि, कंपनी इस बारे में जानकारी इस साल के शुरूआती महीनो में भी दे चुकी है, लेकिन कंपनी ने तब उनके पद छोड़ने की तारीख की जानकारी नहीं दी थी।

Amazon से CEO का पद छोड़ेंगे बेजोस :

दरअसल, 57 साल के जेफ बेजोस ने Amazon कंपनी में चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) का पद छोड़ने का फैसला कर लिया है। वह पिछले 30 सालों से Amazon कंपनी में यह पद संभाल रहे थे। बता दें, उन्होंने 27 साल पहले जिस दिन Amazon कंपनी को शुरू किया था। उन्होंने उसी दिन यानी 5 जुलाई को CEO का पद छोड़ने का फैसला किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए जेफ बेजोस ने बताया है कि, 'मैंने ठीक 27 साल पहले 1994 में 5 जुलाई को ही अपनी कंपनी की स्थापना की थी और अब पांच जुलाई 2021 को मैं अपना पद छोड़ दूंगा।' बता दें, बेजोस इस बारे में शेयरधारकों को जानकारी देते हुए काफी भावुक नजर आये।

अन्य परियोजनाओं के लिए होगा अधिक समय :

जेफ़ बेजोस ने इस बारे में जानकारी देते ने बाद कहा कि, 'उनके पास अन्य परियोजनाओं के लिए अधिक समय होगा, जिसमें उनकी अंतरिक्ष अन्वेषण कंपनी ब्लू ओरिजिन, उनके द्वारा चलाए जाने वाले परोपकार के काम और वाशिंगटन पोस्ट की देखरेख शामिल है।' बताते चलें, फोर्ब्स लिस्ट के मुताबिक, जेफ बेजोस के पास 177 बिलियन डॉलर की संपत्ती है और उन्होंने 2020 में हर सेकंड 1.81 लाख रुपए कमाए हैं।

कौन संभालेगा कंपनी में CEO का पद :

बताते चलें, जेफ बेजोस के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) का पद छोड़ने के बाद उनकी जगह 'एंडी जैसी' कंपनी में CEO का पद संभालेंगे। एंडी जैसी वर्तमान में Amazon कंपनी के क्लाउड कंप्यूटिंग बिजनेस के प्रमुख का पद संभाल रहे हैं। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी में यह बदलाव इसी साल (2021) के सेकेंड हाफ से किया जाएगा।

Amazon कंपनी का बयान :

Amazon कंपनी ने एक बयान में बताया जारी कर था कि, 'CEO का पद छोडऩे के बाद बेजोस कार्यकारी अध्यक्ष की नई भूमिका में होंगे।' गौरतलब है कि, वर्तमान में Amazon कंपनी में 13 लाख कर्मचारी काम करते हैं और ये दुनिया भर में करोड़ों लोगों और कारोबारों को सेवाएं देते हैं। आपको जान कर हैरानी होगी कि, जेफ बेजोस ने Amazon कंपनी की शुरुआत इंटरनेट पर कुछ किताबें बेचने के साथ की थी और कंपनी के फायदे के लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की है और कभी भी किसी भी मुश्किल घड़ी में वह पीछे नहीं हटे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com