जेट प्रिविलेज नहीं अब कहिए 'इंटरमाइल्स'

“इंटरमाइल्स प्रोग्राम सदस्यों को पूरी दुनिया में एयरलाइंस बुकिंग से लेकर होटल अरैंजमेंट्स, शॉपिंग, डाइनिंग और इसी तरह के ढेरों कार्यक्रम के लिए इंटरमाइल्स अर्जित करने का अधिकार मिलेगा।”
जेट प्रिविलेज प्राइवेट लिमिटेड ने बदला ब्रांड नेम
जेट प्रिविलेज प्राइवेट लिमिटेड ने बदला ब्रांड नेमSocial Media

हाइलाइट्स :

  • जेट प्रिविलेज प्राइवेट लिमिटेड ने बदला ब्रांड नेम।

  • जेपीमाइल्स की जगह इंटरमाइल्स किया गया नाम।

  • ईंधन, उड़ान, पकवान के जायके संग पॉइन्ट्स अर्न करने का नया प्लेटफॉर्म।

राज एक्सप्रेस। लॉयल्टी एंड रिवार्ड मैनेजमेंट कंपनी जेट प्रिविलेज प्राइवेट लिमिटेड (जेपीपीएल- JPPL) को अपनी विकास आधारित रणनीति के रूप में अब नई ब्रांड पहचान 'इंटरमाइल्स' से खासी आस है। एतिहाद एविएशन ग्रुप मैंबर एवं लॉयल्टी और रिवॉर्ड मैनेजमेंट से जुड़ी स्वतंत्र कंपनी के रूप में प्रतिष्ठित JPPL अब अपनी नयी ब्रांड पहचान 'इंटरमाइल्स’ के तौर पर पहचानी जाएगी।

नाम बदला काम वही-

जेट प्रिविलेज अब इंटरमाइल्स प्रोग्राम के नाम से जाना जाएगा। इंटरमाइल्स प्रोग्राम से जुड़े सदस्यों को पूरी दुनिया में एयरलाइंस बुकिंग से लेकर होटल अरैंजमेंट्स, शॉपिंग, डाइनिंग और इसी तरह के ढेरों कार्यक्रम के लिए इंटरमाइल्स अर्जित करने का अधिकार मिलेगा।

“इंटरमाइल्स दुनिया भर में स्वीकृत पुरस्कार और मान्य मुद्रा (रिवार्ड्स एंड रिकॉग्निशन करेंसी) है। इंटरमाइल्स अपनी सर्विस से लाखों सदस्यों को यात्रा और लाइफस्टाइल से जुड़ी आकांक्षाओं को पूरा करने में सक्षम बनाता है।“

मनीष दुरेजा, प्रबंध निदेशक, जेट प्रिविलेज प्रा. लि.

प्रबंध निदेशक दुरेजा के मुताबिक, इंटरमाइल्स रिवार्ड करेंसी परस्पर लेनदेन योग्य है। साथ ही इसमें एयरलाइंस, होटल, खान-पान, शॉप, ईंधन और अन्य प्लेटफार्म्स पर पॉइन्ट्स अर्न करने और कैश करने की भी सहूलियत है।

जेट प्रिविलेज प्राइवेट लिमिटेड (JPPL), एतिहाद एविएशन ग्रुप का हिस्सा है, जो 2014 में गठित एक स्वतंत्र प्रबंधन कंपनी है।

अधिकृत जानकारी-

इंटरमाइल्स की अधिकृत साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इंटरमाइल्स अब JPPL से पुराने समय से जुड़े युवा और समर्पित लोगों के सम्मानित समूह को खुश करने नए अनुभव और अविस्मरणीय क्षण के लिए लगातार नए तरीकों के बारे में सोच रहा है।

“शायद यह वह जुनून है जिसने हमें इंटरमाइल्स (पूर्व के जेट प्रिविलेज) में एक खास प्रोग्राम बनाने के लिए प्रेरित किया है जो हमारे सदस्यों को उनकी सभी यात्राओं और जीवन शैली की जरूरतों के लिए रिवार्ड्स के साथ सशक्तिकरण प्रदान करता है।“

इंटरमाइल्स

अधिकार बरकरार-

इंटरमाइल्स ने JPPL से जुड़े वर्ग के लिए स्थिति साफ करते हुए लिखा है कि, हम JPPL में इंटरमाइल्स प्रोग्राम को मजबूत और विकसित करने की दिशा में अग्रसर हैं। इसलिए आप सभी निश्चिंत रहें। इंटरमाइल्स ने साफ किया है कि, परिवर्तन के कारण पूर्व में बतौर JPPL के मैंबर अर्जित अधिकारों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

सिर्फ ये बदलाव-

बस अब सदस्य पहले की तरह जेपीमाइल्स की जगह इंटरमाइल्स के नाम से इंटरमाइल्स अर्न या रिडीम कर सकेंगे। असमंजस न हो इसलिए इंटरमाइल्स ने साफ किया है कि माइल्स का सिर्फ नाम बदला है उसे अर्न और यूज़ करने का तरीका नहीं।

जेट प्रिविलेज प्राइवेट लिमिटेड के जेपीमाइल्स प्रोग्राम से जुड़े वर्ग के लिए इंटरमाइल्स ने गोपनीयता बरकरार रखने की शपथ दोहराई है।

“केवल एक चीज जो हम देखते हैं, वह है आपकी गोपनीयता। इसलिए, यदि आपने अपनी संपर्क जानकारी, अपनी पसंद और नापसंद, यात्रा करने के लिए पसंदीदा स्थान- कुछ भी लिखा है जो हमें आपके लिए एक व्यक्तिगत पेशकश बनाने में सक्षम बनाता है- तो आप निश्चिंत हो सकते हैं आपकी जानकारी केवल हमारे पास ही रहेगी।”

इंटरमाइल्स

ब्रांड सुधार की कवायद-

पांच साल से अधिक पुराने जेट एयरवेज की पृथक इकाई JPPL की ताकत उसके दुनिया भर में फैले 10 मिलियन से अधिक मैंबर्स हैं। एतिहाद एविएशन ग्रुप से जुड़े जेपीपीएल की 50.1 प्रतिशत हिस्सेदारी है। दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही जेट एयरवेज की अभी भी कंपनी में 49.9 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

ताकि भ्रम न हो-

वित्तीय परेशानियों के कारण फुल सर्विस एयरलाइन ने अप्रैल में परिचालन बंद कर दिया। सदस्यों में भ्रम पैदा न हो इसलिए इंटरमाइल्स ने स्थिति साफ की है कि वो पुराने जेपी माइल्स (JPMiles) के अवार्ड विनिंग लॉयल्टी और रिवार्ड्स प्रोग्राम्स और अर्जित रिवार्ड्स पॉवर्स को इंटरमाइल्स प्रोग्राम्स में पूर्ववत जारी रखेगा।

सुनहरा ऑफर-

एतिहाद एविएशन ग्रुप से जुड़े 50.1 प्रतिशत हिस्सेदारी वाले जेपीपीएल ने सदस्यों को 10 से अधिक श्रेणियों और 150 से अधिक साझेदारी कार्यक्रमों से 'इंटरमाइल्स' कमाने और रिडीम करने का अवसर प्रदान करने की जानकारी दी।

उन्होंने बताया-

"हमें व्यापार को चलाना और बढ़ाना होगा। नए ब्रांड के साथ आना हमारी रणनीति का हिस्सा है। पिछले पांच सालों की रणनीतियों को विस्तार देने की दिशा में यह एक अहम कदम है।"

जेट एयरवेज की दिवालिया प्रक्रिया के बारे में दुरेजा ने कहा- "हम (उससे) प्रभावित नहीं हैं।"

लॉयल्टी एंड रिवार्ड प्रोग्राम्स को रन करने JPPL बनाया गया था। जेट एयरवेज के धराशायी होने से पहले तक उसकी इकाई जेपीपीएल एक लाभदायक अंग रही।

लाभ का हवाला-

दिवालिया प्रक्रिया के तहत जेट एयरवेज के संभावित बोलीदाताओं के लिए जारी किए गए एक दस्तावेज के अनुसार करारोपण के बाद JPPL का लाभ 2017 में 121.64 करोड़ रुपये से बढ़कर 129.82 करोड़ रुपये रहा।

इंटरमाइल्स ने रिवार्ड करेंसी की विनिमय प्रकृति को दुनिया के सामने पेश किया है, जिसमें इसे एयरलाइंस, होटल, डाइन, शॉप और ईंधन सहित मान्य तमाम प्लेटफॉर्म्स पर कमाया और भुनाया जा सकता है।

जेपीपीएल ने पिछले पांच सालों में यात्रियों के उड़ान अनुभवों में रोमांचक यात्रा आधारित परिवर्तनकारी प्रयोग किए। इसमें ट्रैवल और लाइफस्टाइल रिवार्ड प्रोग्राम ने बड़ी भूमिका निभाई। बकौल JPPL "हम साउंड बिजनेस फंडामेंटल्स, लाखों सदस्यों के विश्वास और एक प्रतिबद्ध टीम के जुनून पर निर्मित इंटरमाइल्स के साथ एक नई यात्रा शुरू कर रहे हैं।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com