लाखों नए ग्राहक जोड़कर Jio बना ग्रामीण इलाकों सहित भारत का नंबर 1 नेटवर्क

गुरुवार को TRAI ने रिलायंस Jio के ग्राहकों के आंकड़े जारी किये हैं। रिलायंस Jio के जारी आंकड़ों के अनुसार Jio कंपनी भारत के नबर 1 नेटवर्क वाली कंपनी बन गई है।
Jio becomes India's No.1 networke
Jio becomes India's No.1 networkeKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio लांचिंग के समय से अपने ग्राहकों को काफी आकर्षक सर्विस प्रदान करती आई है। इसी लिस्ट में कंपनी की Jio सिम, Jio फोन, Jio GigaFiber जैसी सैकड़ों सर्विसेस शामिल हैं। इतना ही नहीं कंपनी लगातार कोई न कोई ख़िताब भी जीतती आई है। क्योंकि, कंपनी समय-समय पर अपने प्लान्स में भी लुभावने बदलाव करती आई है। जिसके चलते कंपनी के ग्राहकों की संख्या में बहुत तेजी से इजाफा हुआ है। वहीं, गुरुवार को TRAI ने रिलायंस Jio के ग्राहकों के आंकड़े जारी किये है।

रिलायंस Jio के ग्राहकों के आंकड़े :

दरअसल, गुरुवार को ट्राई द्वारा रिलायंस Jio के जारी आंकड़ों के अनुसार Jio के ग्राहकों की संख्या कुल 16.63 करोड़ थी। इतना ही नहीं इस आंकड़े को छू कर अब Jio कंपनी भारत के नबर 1 नेटवर्क वाली कंपनी बन गई है। Jio की खास बात यह है कि, कंपनी के साथ मात्र जून में लगभग 24 लाख 45 हजार से ज्यादा ग्राहक ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े हैं। इस प्रकार यह कहना गलत नहीं होगा कि, Jio ने अपनी पकड़ शहरी इलाकों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी बना रखी है। जबकि, इससे पहले ग्रामीण भारत में नंबर 1 वोडाफोन-आइडिया हुआ करती थी।

अन्य कंपनियों के ग्राहकों के आंकड़े :

बताते चलें, मात्र जून में भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस Jio ने लगभग 24 लाख 45 हजार से ज्यादा ग्राहक ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े हैं। जबकि, देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी वोडा-आइडिया ने समान जून में 24 लाख और एयलटेल ने वोडा-आइडिया से भी कम यानि 20 लाख 68 हजार ग्रामीण ग्राहक अपने साथ जोड़े हैं। जून के अंत तक वोडा-आइडिया के कुल ग्राहकों की संख्या 16.60 करोड़ थी जबकि, एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 15.10 करोड़ थी। वहीं, रिलायंस Jio के ग्राहकों की संख्या वोडा-आइडिया और एयरटेल दोनों ही कंपनियों से ज्यादा यानि 39.72 करोड़ से भी अधिक थी। इसका मतलब साफ़ है कि, मई की तुलना में कंपनी ने जून में लगभग 45 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं।

Jio के नए प्लान्स :

गौरतलब है कि Jio ने अपने ग्राहकों से एक नया ख़िताब हासिल कर लिया है। जो कि, देश के नबर 1 नेटवर्क होने का। बता दें, कंपनी ने हाल ही में नए कई पोस्टपेड प्लान लांच किए थे। जिसके चलते कंपनी ने यह ख़िताब अपने नाम किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com