JSW Energy
JSW Energy Social Media

जेएसडब्ल्यू एनर्जी की सब्सिडियरी ने एसईसीआई के साथ किया 25 साल 2.94 रुपए में बिजली की खरीद का एग्रीमेंट

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 2030 तक अपने कार्बन उत्सर्जन में 50 फीसदी कटौती करने और रिन्यूएबल एनर्जी के जरिए 2050 तक कार्बन न्यूट्रलिटी हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

राज एक्सप्रेस। जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 2030 तक अपने कार्बन उत्सर्जन में 50 फीसदी कटौती करने और रिन्यूएबल एनर्जी के जरिए 2050 तक कार्बन न्यूट्रलिटी हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड की सहायक कंपनी जेएसडब्ल्यू रिन्यू एनर्जी थ्री लिमिटेड ने महाराष्ट्र में स्थित 300 मेगावाट क्षमता की आईएसटीएस से जुड़ी पवन ऊर्जा परियोजनाओं के लिए सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसईसीआई) के साथ एक बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते की अवधि 25 साल की है। इसके लिए टैरिफ रेट 2.94 रुपये प्रति किलोवाट ऑवर होगा।

2025 तक 10 गीगावाट उत्पादन का लक्ष्य

यह पवन ऊर्जा परियोजना एसईसीआई के सातवें चरण का हिस्सा है। इसके अगले 24 महीनों के भीतर चालू हो जाने की उम्मीद है। जेएसडब्ल्यू एनर्जी का लक्ष्य 2030 तक 20 गीगावाट क्षमता और 2025 तक 10 गीगावाट उत्पादन क्षमता हासिल करने की है। कंपनी के पास वर्तमान में 9.9 जीडब्ल्यू की स्थापित क्षमता है। ऐसे में लगता है कि कंपनी अपने ऊपर बताए गए लक्ष्यों को समय से काफी पहले हासिल कर सकती है। पवन ऊर्जा परियोजना के अलावा, जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने ऊर्जा भंडारण क्षेत्र में भी कदम रखा है।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने ऊर्जा भंडारण में रखा कदम 

कंपनी ने बैटरी एनर्जी स्टोरेट सिस्टम और हाइड्रो-पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट्स के जरिए 3.4 जीडब्ल्यूएचस(गीगावॉट) एनर्जी स्टोरेज क्षमता हासिल कर ली है। जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 2030 तक अपने कार्बन फुटप्रिंट ( कार्बन उत्सर्जन) में 50 प्रतिशत की कटौती करने और रिन्यूएबल एनर्जी के जरिए 2050 तक कार्बन न्यूट्रलिटी हासिल करने का लक्ष्य रखा है। यह परियोजना इसी दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पवन ऊर्जा परियोजना न केवल कंपनी को अपने रिन्यूएबल एनर्जी के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगी बल्कि महाराष्ट्र राज्य के एनर्जी मिक्स के विकास में भी योगदान देगी। बता दें कि महाराष्ट्र अपने रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता में विकास के लिए जोर दे रहा है। यह परियोजना राज्य को अपने लक्ष्य तक पहुचने में मदद करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com