अगस्त से बढ़ जाएंगी Kawasaki की बाइक्स की कीमतें, तीसरी बार बढ़ी कीमत

यदि आप Kawasaki की कोई बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर आपको निराश कर सकती है। क्योंकि, कंपनी ने अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है।
अगस्त से बढ़ जाएंगी Kawasaki की बाइक्स की कीमतें, तीसरी बार बढ़ी कीमत
अगस्त से बढ़ जाएंगी Kawasaki की बाइक्स की कीमतें, तीसरी बार बढ़ी कीमतSocial Media

राज एक्सप्रेस। यदि आप Kawasaki की कोई बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर आपको निराश कर सकती है। क्योंकि, कंपनी ने अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। दरअसल, पिछले साल काफी नुकसान उठाने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियों को इस तरह के फैसले लेना पड़ रहा है। कई कंपनियों ने खुद को नुकसान से बाहर लाने के लिए नए नए वाहनों की पेशकश की है। इसी कड़ी में कंपनी ने कीमतें भी बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि, अन्य कई कंपनियां ऐसा फैसला पहले ही ले चुकी है, लेकिन Kawasaki ने यह फैसला तीसरी बार लिया है।

Kawasaki ने तीसरी बार बढ़ाईं कीमतें :

दरअसल, जानी मानीं वाहन निर्माता कंपनी Kawasaki (कावासाकी इंडिया) ने अपनी कुछ बाइकों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी देश में अपने मॉडलों की कीमत बढ़ाने का ऐलान तीसरी बार किया है। कंपनी पहले भी दो बार इसी यह घोषणा कर कीमतें बढ़ा चुकी है। इस बार की गई घोषणा के बा कंपनी के ज्यादातर ज्यादातर मॉडल्स महंगे हो जाएँगे। कंपनी द्वारा यह नई कीमतें 1 अगस्त, 2021 से लागू कर दी जाएंगी। इसलिए, यदि आप Kawasaki की कोई बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसी महीने खरीद डालें। बता दें, कंपनी ने इन कीमतों में 6,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच बढोतरी करने पर विचार किया है।

कंपनी ने बढाई इन बाइक्स की कीमत :

बताते चलें, Kawasaki ने अपनी कुल नौ बाइक्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इन कंपनी ने कीमतों में मिमिमम बढ़ोतरी 6,000 रुपये और मक्सिमम बढ़ोत्तरी 15,000 रुपये तक की है। कंपनी ने जिन बाइक्स की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है, उनमें Kawasaki Ninja 650, Ninja 1000SX, Ninja ZX-10R, Z650, Z900, वर्सेस 650, वर्सेस 1000, वैल्कन S और W800 शामिल हैं। इनमें से Kawasaki Z650 और वैल्कन S की कीमतों में सबसे कम यानी 6,000 रुपये की बढ़त दर्ज की हैं। इन बाइक्स में -

  • Ninja ZX-10R की कीमत में 15,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

  • Ninja 1000SX और वर्सेस 1000 की कीमत में 11,000-11,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

  • Z900 की कीमत में 8,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

  • Ninja ZX-10R की कीमत में15,14,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

बताते चलें, कंपनी ने Ninja 300, Z H2, Z H2 SE और ड्यूल स्पोर्ट वाली KLX110 और KLX140G बाइक की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com