Kawasaki ने लॉन्च किया Ninja 300 का अपडेटेड 2021 मॉडल

वाहन निर्माता कंपनी Kawasaki ने भी भारत में अपना एक अपडेटेड बाइक लांच की है। जिसे कंपनी ने Ninja 300 स्पोर्ट्स नाम से लॉन्च किया है।
Kawasaki ने लॉन्च किया Ninja 300 का अपडेटेड 2021 मॉडल
Kawasaki ने लॉन्च किया Ninja 300 का अपडेटेड 2021 मॉडलSyed Dabeer Hussain - RE

ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गई थी। लेकिन अब लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ ली है। क्योंकि, अब ऑटो कंपनियां आए दिन अपनी नई-नई गाड़ियां लांच कर रही हैं या फिर अपने पुराने मॉडल को ही अपडेट करके उन्हें रीलांच कर रही हैं। जिससे उनकी बिक्री में काफी बढ़त दर्ज की जा रही है। इन्हीं में शुमार वाहन निर्माता कंपनी Kawasaki ने भी भारत में अपना एक अपडेटेड बाइक लांच की है। जिसे कंपनी ने Ninja 300 स्पोर्ट्स नाम से लॉन्च किया है।

Kawasaki का अपडेटेड मॉडल :

दरअसल, वाहन निर्माता कंपनी Kawasaki ने भी भारत में अपनी ही पुरानी बाइक का अपडेटेड मॉडल Ninja 300 स्पोर्ट्स लॉन्च कर दिया है। जिसमे कंपनी ने काफी जबरदस्त फीचर ऐड किये हैं। यदि आप स्प्रोर्टी लुक वाली बाइक पसंद करते हैं तो आपको यह बाइक जरूर पसंद आने वाली है और यदि आप इस बाइक को खरीदने का मन बना रहे है तो जान लें कंपनी ने इसकी भारत में एक्स शोरूम कीमत 3.18 लाख रुपये तय की है। जो कि, Ninja 300 से लगभग 20,000 रुपये महंगी है।

Kawasaki Ninja 300 का इंजन और पावर :

इंजन और पावर की बात करें तो Kawasaki कंपनी ने अपने नए 2021 वाले Ninja 300 में पुरानी मोटरसाइकिल वाला ही इंजन दिया है। जिसे अब BS6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप बनाया गया है। ये 296cc का पैरलल ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन है जो 11,000 rpm पर 38.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 10,000 rpm पर 27 Nm का पीक टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा कंपनी ने मोटरसाइकिल के डिजाइन और लुक में कोई अन्य बदलाव नहीं किया है। हां, लेकिन कलर्स में बदलाव किया गया है।

बुकिंग और डिलीवरी :

यदि आप इसकी बुकिंग करना चाहते हैं तो, आपको बता दें कंपनी Kawasaki डीलरशिप्स पर इस बाइक के लिए बुकिंग पहले से ही शुरू कर चुकी है। हालांकि, कंपनी ने इसकी डिलीवरी को लेकर कोई साफ़ जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि, इस बाइक की डिलीवरी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।

Kawasaki Ninja 300 के फीचर्स :

  • 2021 Kawasaki Ninja 300 में तीन पेंट ऑप्शन- केआरटी (कावासाकी रेसिंग टीम) लाइवरी, लाइम ग्रीन / एबोनी डुअल-टोन और एक फुल ब्लैक पेंट स्कीम दी गई है।

  • इनमें खास फीचर्स के तौर पर ट्विन पॉड्स हेडलैम्प, फेयरिंग इंटिग्रेटेड फ्रंट ब्लिंकर्स, मस्क्यूलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट स्टाइल सीट्स के साथ क्रोम हीट शील्ड और एग्जॉस्ट को शामिल किया गया है।

  • नए 2021 मॉडल में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कन्वेंशनल बल्ब टाइप हेडलैम्प और ब्लिंकर के साथ एक एलईडी टेल लैम्प दिया गया है।

  • नई बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील्स, 37 मिमी के टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और पीछे एक मोनोशॉक सस्पेंशन शामिल है।

  • ब्रेकिंग की बात करें तो इस नई बाइक के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। एक्स्ट्रा सेफ्टी फीचर के तौर पर मोटरसाइकिल में डुअल चैनल ABS को दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com