भारत में रेट्रो लुक में नजर आएगी Kawasaki की नई बाइक 'W175'

वाहन निर्माता कंपनी Kawasaki अब भारत में रेट्रो मोटरसाइकिल्स लांच करने की तैयारी कर रही है। जबकि, इससे पहले तक कंपनी ने इस तरह की बाइक लांच नहीं की है।
भारत में रेट्रो लुक में नजर आएगी Kawasaki की नई बाइक 'W175'
भारत में रेट्रो लुक में नजर आएगी Kawasaki की नई बाइक 'W175'Syed Dabeer Hussain - RE

ऑटोमोबाइल। पिछले साल काफी नुकसान उठाने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों को जल्दी-जल्दी लांच करने पर ध्यान दे रही हैं। साथ ही यह कंपनियां ग्राहकों की पसंद का भी विशेष ध्यान रखती है। इसी कड़ी में कंपनियां बाइकर्स के लिए कभी स्पोर्टी लुक में तो कभी सिंपल लुक में बाइक लांच कर रही है। वहीं, आजकल लोग बाइक्स के रेट्रो लुक को काफी पसंद कर रहे हैं। इस बात को ध्यान रखते हुए वाहन निर्माता कंपनी Kawasaki अब भारत में रेट्रो मोटरसाइकिल्स लांच करने की तैयारी कर रही है। जबकि, इससे पहले तक कंपनी ने इस तरह की बाइक लांच नहीं की है।

Kawasaki की नई बाइक :

दरअसल, आजकल भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट में स्पोर्टी बाइक्स के साथ ही रेट्रो मोटरसाइकिल्स का क्रेज भी देखा जा रहा है। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए अब वाहन निर्माता कंपनी Kawasaki इस सेगमेंट की कंपनी न होते हुए भी इस सेगमेंट में अपना रास्ता बनाने की योजना बनाती नजर आरही हैं। कंपनी इस सेगमेंट में अपनी नई दमदार बाइक 'W175' के साथ एंट्री करेगी। इस सेगमेंट में उतरने के बाद कंपनी की सीधी टक्कर पहले से ही इस सेगमेंट में अपनी जगह बनाने वाली कंपनी Royal Enfield की Classis 350 से होगी।

W175 का इंजन :

W175 के इंजन की बात करें तो, इस बाइक में 177cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल सकता है जो 13 एचपी की मैक्सिमम पावर और 13.2 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। साथ ही यह एक फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन हो सकता है। वर्तमान समय में Kawasaki W175 को इंडोनेशिया और थाईलैंड जैसे एशियाई मार्केट्स में लांच कर चुकी है। साथ ही यहाँ इनकी सेलिंग भी शुरू की जा चुकी है। इन मार्केट्स में मोटरसाइकिल को मिल रही लोकप्रियता के चलते ही कंपनी इसे भारत मन बना रही है। इस मोटरसाइकिल के लॉन्च के बाद भारत के लोगों के पास भी रेट्रो बाइक का एक ऑप्शंस और जुड़ जाएगा।

अनुमानित कीमत और फीचर्स :

वैसे तो कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि, वह इस बाइक में भारत में क्या क्या फीचर्स देगी और किस कीमत में इसे भारत में लांच करेगी, लेकिन यदि अब तक के देशों में लांच हुई बाइक को ध्यान में रख कर अंदाजा लगाया जाये तो, इस बाइक में एक राउंड हैलोजन हेडलैम्प, राउंड रियर-व्यू मिरर, फोक्स गैटर और वायर-स्पोक व्हील मिलेंगे और इसकी अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 1.70 लाख रुपये हो सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co