Komaki ने भारत में लांच की 'पॉकेट फ्रेंडली' इलेक्ट्रिक बाइक 'MX3'

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी 'कोमाकी' (Komaki) ने भी भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। जिसे कंपनी ने 'MX3' नाम से लंच किया है।
Komaki 'MX3'
Komaki 'MX3'Syed Dabeer Hussain - RE

ऑटोमोबाइल। विदेश के साथ ही अब भारत में भी लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है। भारत में बढ़ रही लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ समय से मौजूदा वाहन निर्माता कंपनियों के अलावा नई कंपनियां भी अपने नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लांच कर रही है। वहीं, अब इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी 'कोमाकी' (Komaki) ने भी भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। जिसे कंपनी ने 'MX3' नाम से लांच किया है।

Komaki की नई इलेक्ट्रिक बाइक :

बताते चलें, पिछला साल ऑटोमोबाइल कंपनियों का काफी बुरा साबित हुआ था और पिछले साल की भरपाई के लिए ही इस साल कंपनियां अपने एक से एक नए वाहन लांच करने में जुटी है। इसी कड़ी में Komaki कंपनी ने भी अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक 'MX3' लांच की है, जबकि, इसी साल 2021 में कंपनी पहले 3 उत्पाद और लंच कर चुकी है और यह नई बाइक कंपनी का चौथा उत्पाद है। कंपनी ने इससे पहले तीन हाई-स्पीड बैटरी से चलने वाले वाहन लांच किए थे। जिनकी कीमत की जानकारी भी कंपनी ने दी थी। यह सभी भी Komaki के इलेक्ट्रिक बाइक ही है।

कंपनी का दावा :

बताते चलें, कंपनी ने इस नई बाइक को लेकर दावा किया है कि, इस नई MX3 इलेक्ट्रिक बाइक को एक बार फुल चार्ज करने पर कुल 85-100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है, जो राइडर के राइडिंग स्टाइल पर भी निर्भर करती है। बाइक की बैटरी को सुविधाजनक तरीके से रीचार्ज करने के लिए रिमूवेबल Li-ion बैटरी पैक दिया गया है। इसका सीधा मतलब यह हुआ कि, यदि आप राइडिंग बाइक पसंद करते हैं तो आपके लिए ही यह बाइक लंच की गई है। इसके अलावा इसकी एक और खासियत यह भी है कि, इस बाइक की बैटरी को फुल चार्ज करने में 1 से 1.5 यूनिट से ज्यादा की बिजली की खपत नहीं होती। इसलिए ही कंपनी इस बाइक के "पॉकेट फ्रेंडली" होने का दावा भी कर रही है।

Komaki MX3 के फिचर्स :

  • कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक में एक सेल्फ-डायग्नोसिस और रिपेयर स्विच, रिजनरेटिव डुअल-डिस्क ब्रेकिंग, पार्किंग और रिवर्स असिस्ट, इनबिल्ट ब्लूटूथ स्पीकर और फुल कलर एलईडी डैश जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

  • इस बाइक में 3-स्पीड मोड दिए गए हैं, जिसे एक स्विच से बदला जा सकता है। 

  • बाइक के मैकेनिकल कंपोनेंट्स और इक्यूप्मेंट्स पर नजर डालें तो, कंपनी ने बाइक के फ्रंट हेडलैंप और टेल लैंप हैलोजन दिए हैं, जबकि ब्लिंकर्स एलईडी यूनिट हैं।

  • कंपनी ने MX3 में 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं।

  • बाइक के दोनों पहियों में टेलिस्कोपिक शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।

  • MX3 में ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। 

  • कंपनी ने इस बाइक को तीन कलर- गार्नेट रेड, डीप ब्लू और जेट ब्लैक में लांच किया है।

Komaki MX3 की कीमत :

यदि आप Komaki की MX3 को खरीदने का मन बना रहे हैं तो, जान लें कंपनी ने भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 95,000 तय की है। बता दें, Komaki कंपनी इससे पहले भारत में TN95, SE और M5 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को भी लांच कर चुकी है। हालाकिं, यह कंपनी के TN95 और SE वाहन इलेक्ट्रिक बाइक नहीं स्कूटर हैं। TN95 की एक्स-शोरूम कीमत 98,000 रुपये है, जबकि SE की एक्स-शोरूम कीमत 96,000 रुपये है। इनके अलावा कंपनी ने M5 नाम की एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी लंच की थी, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 99,000 रुपये है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com