कोटक महिंद्रा बैंक के वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही के आंकड़े जारी

सोमवार को महिंद्रा बैंक ने वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही के आंकड़े जारी किये हैं। जिसमें बैंक के मुनाफे का खुलासा हुआ।
कोटक महिंद्रा बैंक के वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही के आंकड़े जारी
कोटक महिंद्रा बैंक के वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही के आंकड़े जारीSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना के मामलों को बढ़ता देखते हुए लागू किए गए लॉकडाउन के चलते लगभग सभी कार्यालय बंद रहे। जिससे लगभग सभी सेक्टरों को नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि, पिछले साल और इस साल के दौरान सभी बैंकों में रेग्युलर कार्य हो रहा था। इसके बाद अब भारत की प्राइवेट सेक्टर के महिंद्रा बैंक का मुनाफा भी काफी बढ़ा है। वहीं, सोमवार को महिंद्रा बैंक ने वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही के आंकड़े जारी किये हैं। जिसमें बैंक के मुनाफे का खुलासा हुआ।

कोटक महिंद्रा बैंक का नुमाफा :

दरअसल, लॉकडाउन का बैंकिंग सेक्टर पर भी काफी बुरा असर पड़ा है। RBI के अनुसार, इस दौरान बैड लोन में भी काफी बढ़त दर्ज हुई है। परंतु इसके बाबजूद भी प्राइवेट सेक्टर के जाने माने कोटक महिंद्रा बैंक को वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में काफी मुनाफा हुआ। जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोटक महिंद्रा बैंक को वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में 1682.4 करोड़ रुपए का स्टैंडअलोन प्रॉफिट हुआ है, जबकि पिछले साल के की सामान अवधि से 32.8% ज्यादा है। क्योंकि, पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में बैंक को 1266.60 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

कोटक महिंद्रा बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम :

बताते चलें, बैंक को हुए इस मुनाफे का कारण नेट इंटरेस्ट इनकम (NII), अन्य इनकम और प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट है। कंपनी द्वारा एक्सचेंज फाइलिंग को दी गई जानकारी के अनुसार, मार्च 2021 तिमाही में बैंक की कुल नेट इंटरेस्ट इनकम 3,842.81 करोड़ रुपए रहा है। जबकि पिछले साल की सामान अवधि से यह नेट इंटरेस्ट इनकम 8% ज्यादा है। हालांकि, नेट इंटरेस्ट मार्जिन पिछले साल के 4.72% से घटकर 4.39% रह गया है।

कोटक महिंद्रा बैंक की प्रोविजन :

बैंक का प्रोविजन मार्च तिमाही के लिए 1179.41 करोड़ रुपए रहा। जबकि, पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले प्रोविजन में 12.6% की बढ़त दर्ज की गई है। क्योकि, मार्च 2020 तिमाही में बैंक का प्रोविजन 1047.47 करोड़ रुपए का था। वहीं, दिसंबर 2020 की तिमाही के मुकाबले में प्रोविजन में 181.8% की ग्रोथ दर्ज की गई है। पिछली तिमाही में बैंक ने 418.58 करोड़ रुपए का प्रोविजन किया था।

कोटक महिंद्रा बैंक का NPA :

मार्च 2021 की चौथी तिमाही में बैंक का नॉन-परफॉर्मिंग असेट्स (NPA) में बढ़त दर्ज की गई है। जबकि, मार्च तिमाही में बैंक का ग्रॉस NPA 7,425.51 करोड़ रुपए रहा था और पिछले साल की समान अवधि में ग्रॉस NPA 5,026.89 करोड़ रुपए था। मार्च तिमाही के दौरान बैंक का नेट NPA 2,705.17 करोड़ रुपए रहा है। जो पिछले साल की समान अवधि में नेट NPA 1,557.02 करोड़ रुपए था।

कोटक महिंद्रा बैंक का प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट :

वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट 3,407.5 करोड़ रुपए रहा है। जबकि पिछले साल की समान अवधि से यह 25% ज्यादा है। मार्च 2020 तिमाही में बैंक का प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट 2,725.28 करोड़ रुपए रहा था। वहीं, दिसंबर 2020 तिमाही में बैंक का प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट 2,902.89 करोड़ रुपए रहा था।

कोटक महिंद्रा बैंक की आय :

मार्च 2021 तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक की आय में 30.9% की बढ़त दर्ज की गई है। इस अवधि के दौरान बैंक की अन्य आय 1950 करोड़ रुपए रही है। जो पिछले साल की सामान अवधि में आय 1489.39 करोड़ रुपए रही थी। वहीं, दिसंबर 2020 तिमाही में 1285.20 करोड़ रुपए की अन्य आय रही थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co