KTM ने भारत में लॉन्च की स्टाइलिश बाइक 'KTM 250 Adventure'

अगर आप स्टाइलिश बाइक पसंद करते हैं तो, जान लें , बजाज की 48% हिस्सेदारी रखने वाली ऑस्ट्रेलियाँ की कंपनी KTM ने अब भारत में भी अपनी KTM 250 Adventure बाइक लॉन्च कर दी है।
KTM launched new bike 250 Adventure in India
KTM launched new bike 250 Adventure in IndiaSyed Dabeer Hussain - RE

ऑटोमोबाइल। पिछले साल काफी नुकसान उठाने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियों ने खुद को नुकसान से बाहर लाने के लिए लगातार एक से एक वाहनों की पेशकश की तो कई पुराने मॉडल्स को अपडेट कर लांच किया। इसी कड़ी में अब अगर आप स्टाइलिश बाइक पसंद करते हैं और महंगी-महंगी बाइक्स खरीदने का शौक रखते हैं तो, जान लें कि, बजाज की 48% हिस्सेदारी रखने वाली ऑस्ट्रेलियाँ की कंपनी KTM ने अब भारत में भी अपनी KTM 250 Adventure बाइक लॉन्च कर दी है।

KTM 250 Adventure की कीमत :

बताते चलें, कपंनी ने अपनी नई बाइक KTM 250 Adventure की भारत में दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2 लाख 35 हजार रुपये तय की है। कंपनी की KTM 250 Adventure बाइक KTM 390 Adventure की तुलना में 56 हजार रुपये सस्ती है। अगर आप इस बाइक को खरीदने का मन बना रहे हैं तो जान लें कि, कंपनी इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है, आप इसे नजदीकी KTM शोरूम पर जाकर बुक और 6300 रुपए प्रति महीने के स्पेशल EMI ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।

KTM 250 Adventure के फीचर्स :

  • 2022 KTM 250 एडवेंचर दो नए कलर ऑप्शन के साथ आती है जिसमें KTM इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और KTM फैक्ट्री रेसिंग ब्लू शामिल है।

  • KTM 250 एडवेंचर उसी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जिस पर KTM 390 एडवेंचर बनी है।

  • 2022 KTM में एर्गोनोमिक डिजाइन मिलती है जो लम्बी राइडिंग को सपोर्ट करती है।

  • इस बाइक में शार्प लुकिंग LED हेडलैंप जो दिन में भी जलती रहती हैं।

  • हाई परफॉर्मिंग बाइक में 14.5 लीटर कैपेसिटी का फ्यूल टैंक मिलता है।

  • इस बाइक में एक डिजिटल डिप्स्ले, स्पिलिट सीट, स्कीड प्लेट और LED टेललाइट दिया गया है।

  • KTM ने अपनी 250 Adventure बाइक में 14.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। जो कि यह 400 किलोमीटर की रेंज तक के लिए रखा गया है।

  • इस बाइक में GPS ब्रैकेट्स, रेडिएटर प्रोटेक्शन ग्रिल, क्रैश बंग्स, हेडलैंप प्रोटेक्शन और हैंडलबार पैड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

  • KTM 250 Adventure के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 248-CC DOHC फोर-वाल्व सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है, जो कि, 30PS पावर और 24 Nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।

  • इसके इंजन की मदद से 9 सेकेंड में ही 100 की स्पीड मिलती है।

  • 250 Adventure बाइक में कंपनी ने 6 स्पीड गियरबॉक्स दिए हैं।

  • इस बाइक का ब्रेकिंग परफॉर्मेंस देखा जाये तो, इसमें 320mm डिस्क अप फ्रंट और रियर में 230mm डिस्क ब्रेक दिया गया है।

कंपनी के प्रेसिडेंट का कहना :

बजाज ऑटो लिमिटेड के प्रेसिडेंट (प्रोबाइकिंग) सुमीत नारंग ने कहा कि, '2022 KTM 250 एडवेंचर ट्रैवल-एंडुरो मोटरसाइकिल है जो देश भर में बाइकर्स को पसंद आएगी। KTM 250 एडवेंचर मोटरसाइकिल रोज चलाने के और वीकेएंड पर ऑफ रोडिंग के लिहाज से शानदार एक्सपीरिएंस मिलेगा। लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ KTM 250 एडवेंचर भारत में तेजी से बढ़ते एडवेंचर सेगमेंट में एक बेंचमार्क स्थापित करेगी।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com