KTM ने भारत में लॉन्च की नई बाइक '250 Adventure'

KTM ने अब भारत में भी अपनी 250 Adventure बाइक लॉन्च कर दी है। बता दें, KTM ने ग्लोबल डेब्यू के एक साल बाद भारत में कोई बाइक लांच की है।
KTM launched new bike 250 Adventure in India
KTM launched new bike 250 Adventure in IndiaSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। अगर आपको स्टाइलिश बाइक पसंद है और महंगी-महंगी बाइक्स खरीदने का शौक रखते है तो, यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, बजाज की 48% हिस्सेदारी रखने वाली ऑस्ट्रेलियाँ की कंपनी KTM ने अब भारत में भी अपनी 250 Adventure बाइक लॉन्च कर दी है। बता दें, KTM ने ग्लोबल डेब्यू के एक साल बाद भारत में कोई बाइक लांच की है।

KTM 250 Adventure की कीमत :

बताते चलें, कपंनी ने अपनी नई बाइक KTM 250 Adventure की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.48 लाख रुपये तय की है। कंपनी की KTM 250 Adventure बाइक KTM 390 Adventure की तुलना में 56 हजार रुपये सस्ती है। कंपनी इस बाइक को 2 कलर और खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ लांच किया है। साथ ही इस बाइक का इंजन भी काफी जबरदस्त है। इस बाइक और 390 Adventure एक ही रेंज के एक जैसे साइकल पार्ट्स लगाए गए हैं।

KTM 250 Adventure के फीचर्स :

  • KTM ने अपनी 250 Adventure बाइक में 14.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। जो कि यह 400 किलोमीटर की रेंज तक के लिए रखा गया है।

  • इस बाइक में GPS ब्रैकेट्स, रेडिएटर प्रोटेक्शन ग्रिल, क्रैश बंग्स, हेडलैंप प्रोटेक्शन और हैंडलबार पैड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

  • KTM 250 Adventure के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 248 CC का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो कि, 9000 rpm पर 29.5 bhp का पावर और 7,500 rpm पर 24 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।

  • 250 Adventure बाइक में कंपनी ने 6 स्पीड गियरबॉक्स दिए हैं।

  • इस बाइक का ब्रेकिंग परफॉर्मेंस देखा जाये तो, इसमें 320mm डिस्क अप फ्रंट और रियर में 230mm डिस्क ब्रेक दिया गया है।

KTM 250 Adventure का मुकबला :

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में KTM 250 Adventure बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन, बीएमडब्लू जी 310जीएस और हीरो XPulse 200 जैसी बाइक्स को सीधी टक्कर देंगी। बताते चलें, साउथ ईस्ट एशिया के लिए KTM 250 Adventure बाइक पिछले साल नवंबर 2019 में लॉन्च कर दी गई थी। कंपनी ने KTM 250 Adventure की बुकिंग डीलरशिप में पिछले महीने ही शुरू कर दी थी। कंपनी इस बाइक की डिलीवरी दिसंबर में शुरू करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com