मार्केट में उतरा एक और नया दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Kymco Like 125 EV'

दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लगातार बढ़ते क्रेज को देखते हुए अब ताइवानी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Kymco ने भी अपने एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Kymco Like 125 EV' की पेशकश की है।
मार्केट में उतरा एक और नया दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Kymco Like 125 EV'
मार्केट में उतरा एक और नया दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Kymco Like 125 EV'Syed Dabeer Hussain - RE

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख किया है। आज देश में लगभग इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां अपने कई इलेक्ट्रिक व्हीलर लांच कर चुके हैं। हाल ही में कई नई स्टार्टअप कंपनियों और कुछ नॉन इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। लगातार बढ़ते क्रेज को देखते हुए अब ताइवानी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Kymco ने भी अपने एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Kymco Like 125 EV' की पेशकश की है।

Kymco ने पेश किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर :

दरअसल, भारत में जब से एक से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हुए है तब से हर कंपनियां एक दूसरे को टक्कर देना चाहती है। वहीं, अब Kymco ने अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Kymco Like 125 EV ' लेकर मार्केट में उतरने की तैयारी में जुटी है। कंपनी ने इस स्कूटर की से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया है कि, यह e-Sccoter काफी किफायती होने के साथ ही आकर्षक डिजाइन वाला होगा। इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी इस स्कूटर को €1,200 भारतीय करेंसी में लगभग एक लाख रुपये की कीमत में ताइवान (घरलू मार्केट) में लॉन्च किया हैं। कंपनी फ़िलहाल इस स्कूटर की बिक्री यूरोप के साथ-साथ एशिया और मध्य अमेरिका के कुछ हिस्सों में भी कर सकती है।

Kymco Like 125 EV के फीचर्स :

  • इस नए स्कूटर की की रेंज लगभग 200 किलोमीटर है, यानी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 199 किलोमीटर तक चल सकता है।

  • यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी हल्का है। जिससे इसे चलाना काफी आसान होगा। इस ई-स्कूटर के हेडलैंप कवर, पीछे की तरफ ग्रैब हैंडल और हेडलाइट बेजल में सुधार किया गया है।

  • अलग लुक देने के लिए इसमें कई जगह नीले रंग की फिनिश दी गई है।

  • Kymco Like 125 का वजन 110 किलोग्राम है।

  • कंपनी ने इसे सफेद कलर में लांच किया है।

  • इसमें काफी बड़ी डिग्गी की भी व्यवस्था दी गई है, सीट के नीचे 27 लीटर का स्टोरेज दिया गया है।

  • बैटरी लेवल और स्पीड आदि की जानकारी पाने के लिए स्कूटर को ऐप के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।

  • इसमें डिजिटल डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जिस पर यूजर को काफी जानकारी मिलेगी।

  • Kymco Like 125 में फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

Kymco Like 125 EV की बैटरी :

Kymco Like 125 EV की बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर में 3.2Kw की मोटर दी है। साथ ही इसका पावर सेटअप 4.3 हॉर्सपावर और पांच Ionex बैटरी को रखने के लिए पर्याप्त स्थान ऑफर देता है। कंपनी ने इस स्कूटर में Ionex, Kymco की स्वामित्व वाली बैटरी टेककनोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जिसे एक घंटे से भी कम समय में चार्ज किया जा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com