Air India एयरलाइन को खरीदने के लिए बोली लगाने का आज अंतिम दिन

कर्ज तले दबी हवाई सेवा प्रदान करने वाली एयरलाइन कंपनी Air India के लिए फिलहाल बोलियां लगाई जा रही हैं। वहीं, आज Air India एयरलाइन को खरीदने के लिए लगाई जा रही बोलियों का अंतिम दिन है।
Last day of bidding to buy Air India airline
Last day of bidding to buy Air India airlineSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। 69 हजार करोड़ से ज्यादा के कर्ज तले दबी भारत की सरकारी क्षेत्र की हवाई सेवा प्रदान करने वाली एयरलाइन कंपनी Air India नुकसान के चलते बिकने की कगार पर आ चुकी है। जिसके लिए बोली की प्रक्रिया चालू है। बहुत समय नुकसान के चलते ही केंद्र सरकार ने Air India एयरलाइन को बेचने की योजना बनाई थी। जिसके लिए फिलहाल बोलियां लगाई जा रही हैं। वहीं, आज Air India एयरलाइन को खरीदने के लिए लगाई जा रही बोलियों का अंतिम दिन है।

बोली लगाने का आज अंतिम दिन :

दरअसल, आज यानी Air India एयरलाइन को बेचने के लिए लग रही बोलियों का अंतिम दिन है अर्थात बोली लगाने वालों के लिए अपनी अभिरुचि पत्र (EoI) जमा करने की आखिरी तारीख आज की यानी 14 दिसंबर है। इसके बाद क्वालिफाइड बिडर्स की जानकारी 28 दिसंबर को सामने आएगी।

किसकी होगी Air India :

इसी बीच Air India एयरलाइन को खरीदने के लिए बोली लगाने वालों के बीच Tata ग्रुप द्वारा भी अपना EoI जमा कर दिया गया है। आज ही कंपनी के कर्मचारियों ने भी बोली लगाई है। यदि बोली में कंपनी के कर्मचारियों का नाम आया तो, कर्मचारी प्रबंधन कंसोर्टियम के पास एयरलाइन की 51% हिस्सेदारी हो जाएगी और फाइनेंसर के पास 49% की और यदि Tata ग्रुप का नाम आया तो, 67 साल बाद एक बार फिर Air India की भागदौड़ Tata ग्रुप के हाथ में होगी।

कंपनी के कर्मचारियों ने दिखाई रूचि :

बताते चलें, Air India एयरलाइन के लिए बोली लगाने वालों के बीच वरिष्ठ कर्मचारियों का एक समूह अपनी ही कंपनी को खरीदने के लिए रूचि दिखाई थी। जिससे कंपनी को एक उम्मीद की किरण नजर आई। कर्मचारियों का इस समूह ने प्राइवेट इक्विटी फर्म के साथ सरकारी बोली में हिस्सा लिया। अगर ऐसा हुआ तो, ये Air India उन कर्मचारियों की हो जाएगी। यदि यह डील होती है तो, यह कर्मचारी भारत के कॉरपोरेट में इतिहास रच देंगे, क्योंकि, आज तक ऐसा नहीं हुआ है कि, किसी सरकारी कंपनी को उसके ही कर्मचारियों ने खरीदा हो।

Tata ने की थी शुरुआत :

शायद यह बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि, भारत में Air India एयरलाइंस की शुरुआत Tata ग्रुप के मालिक JRD टाटा ने साल 1932 में की थी। पहले इसका नाम टाटा एअरलाइंस हुआ करता था। बाद में इसका नाम बदल कर Air India कर दिया गया गया और आजादी के बाद इसका सरकारीकरण हो गया। साल 1953 से यह पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व की कंपनी में तब्दील हो गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com