लैटिन अमेरिका की एयरलाइन LATAM ने की क्रू मेम्बर्स की छंटनी

लैटिन अमेरिका के सबसे बड़े एयरलाइन ब्राजील-चिली ग्रुप LATAM ने भी अपने कर्मचरियों की छंटनी करने का फैसला लिया है।
Latin America Airline LATAM laid off 2700 crew members
Latin America Airline LATAM laid off 2700 crew membersSocial Media

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के चलते देश के कई सेक्टर का हाल तो मानो ऐसा हो गया है, जैसे उनकी रीड़ की हड्डी ही टूट गई हो। इन हालातों के चलते होटल, रेस्टोरेंट्स, टूर एंड ट्रैवल एजेंसी और रूम की सुविधा प्रदान करने वाली कंपनियों के साथ ही रेलवे और एविएशन इंडस्ट्री भी काफी प्रभावित हुई है इन हालातों से उभरने के लिए लगभग सभी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की छटनी की। वहीं, लैटिन अमेरिका के सबसे बड़े एयरलाइन ब्राजील-चिली ग्रुप 'LATAM' ने भी अपने कर्मचरियों की छटनी करने का फैसला लिया है।

LATAM ग्रुप करेगा कर्मचारियों की छटनी :

दुनियाभर में लॉकडाउन के चलते भारी नुकसान हो रहा है। जिसके चलते कई अमेरिका की बड़ी और भरोसेमंद कंपनियां तक छटनी करने जैसा फैसला ले रही है। वहीं, बहुत सी नेशनल और इंटरनेशनल हवाई यात्राएं भी ठप्प पड़ी है, जिससे अमेरिका के सबसे बड़े ग्रुप लैटिन अमेरिका की एयरलाइन LATAM को भी लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसलिए ही एयरलाइन LATAM ने शुक्रवार को एक साथ अपने 2700 क्रू मेंबरों की छटनी करने का फैसला किया है।

LATAM ग्रुप ने बताया :

LATAM ग्रुप ने बताया है कि, "कर्मचारियों के वेतन में कटौती को लेकर एविएशन वर्करों की यूनियन के साथ डील होने वाली थी, जो किसी कारणवश नहीं हो सकी है। यही कारण है कि, पायलटों व फ्लाइट अटेंडेंट को हटाने का फैसला लेना पड़ा है। बता दें, इस प्रकार कंपनी ने अपने कुल क्रू में से एक तिहाई से अधिक मेम्बर्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिससे इस महासंकट के समय भी कंपनी का संचालन जारी रखा जा सके।"

कंपनी का बयान :

LATAM कंपनी द्वारा एक बयान जारी कर कहा गया है कि, "कोविड-19 जैसी महामारी अब तक के इतिहास में सबसे बड़े स्वास्थ्य संकट की तरह सामने आया है। इसके चलते पूरी दुनियाभर की फ्लाइट्स ठप्प पड़ी है। जिससे एविएशन इंडस्ट्री को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कंपनी ने आगे कहा मंगलवार तक हम कर्मचारियों को अपनी इच्छा अनुसार नौकरी छोड़ने का ऑफर रखेंगे। उसके बाद जरूरतानुसार बाकि के कर्मचारियों को नौकरी से निकालेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co