खाद्य तेलों के बाद अब बढ़ी दाल-रोटी-चावल की भी कीमतें
खाद्य तेलों के बाद अब बढ़ी दाल-रोटी-चावल की भी कीमतेंSocial Media

खाद्य तेलों के बाद अब बढ़ी दाल-रोटी-चावल की भी कीमतें

भारत में इस साल कुछ ही महीनों में महंगाई इस कदर बढ़ी है कि, लोग परेशान हो गए। ऐसा ही हाल बाकी के महीनों का भी नजर आने वाला है। क्योंकि, अब खाद्य तेलों के बाद दाल-रोटी-चावल की भी कीमतें बढ़ गई है।

राज एक्सप्रेस। पिछले सालों की तरह ही यह साल भी देशवासियों के लिए महंगा ही साबित हो रहा है। क्योंकि, इस साल देश ने कोरोना वायरस के साथ ही रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग से बने हालात भी देखे है। जिसके चलते साल 2022 के बीते महीने काफी महंगे साबित हुए है। भारत में इस साल कुछ ही महीनों में महंगाई इस कदर बढ़ी है कि, लोग परेशान हो गए। ऐसा ही हाल बाकी के महीनों का भी नजर आने वाला है। क्योंकि, अब खाद्य तेलों के बाद दाल-रोटी-चावल जैसे खाद्य पदार्थों की भी कीमतें बढ़ गई है।

देश में बढ़ रही महंगाई :

जी हां, देश में अब महंगाई इस कदर बढ़ गई है कि, लोगों का खाना पीना भी मुश्किल होता नज़र आने वाला है क्योंकि, पिछले माह देश में महंगाई लोगों की मुश्किल का कारण बनती नजर आई। बीते महीने यानी जुलाई 2022 में एक किलो दाल जो 95 रुपये में बिक रही थी उसकी कीमत इस महीने 115 रुपये प्रति किलो पर मिल रही है। जबकि पांच किलो आटे की एक बोरी 180 रुपये में मिलती थी वहीं, अब उस ब्रांडेड आटा की 5 किलों की बोरी 200 रुपये में मिल रही है। इन कीमतों के बढ़ने का कारण गुड्स एंड सर्विसेस (GST) को बताया जा रहा है।

कारोबारियों का कहना :

बढ़ रही इस महंगाई को इस मामले में कारोबारियों का कहना है कि, 'अब लोगों की दाल-रोटी पर भी GST की मार पड़ी है। दाल व आटा के साथ ही चावल में भी दो रुपये किलो की तेजी आ गई है। 48 रुपये किलो में बिकने वाला चावल अब 50 रुपये किलो बिक रहा है। आने वाले दिनों में कीमतों में और तेजी के संकेत बने हुए है। अब त्योहारी सीजन शुरू है और बाजार में मांग भी बढ़नी शुरू हो जाएगी। लोगों की दाल-रोटी पर भी अब GST की मार पड़ गई है। इससे लोगों के महीने का बजट भी और बढ़ा है।'

सब्जियों की कीमतें भी बढ़ी :

खाद्य पदार्थों के अलावा भारत में अब सब्जियों की कीमतें भी तेजी से बढ़ रही है। सब्जियों की कीमतों में तेजी के पीछे कमजोर आवक को माना जा रहा है। पिछले हफ्ते तक 25 रुपये किलो में बिकने वाले टमाटर अब 30 से 40 रुपये किलो में बिक रहे है। जबकि, 50 से 60 रुपये प्रति किलो में बिकने वाली गोभी 70 से 80 रुपये में मिल रही है। वहीं, धनिया की कीमत मार्केट में 200 रुपये प्रति किलो में पहुंच गई है। हालांकि, अन्य सब्जियों का भी यही हाल है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com