अब बिना एजेंट्स मिलेगी एलआईसी पॉलिसी

देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम, एलआईसी ने अपने एजेंट्स को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अनोखा कदम उठाया है।
अब बिना एजेंट्स मिलेगी एलआईसी पॉलिसी
अब बिना एजेंट्स मिलेगी एलआईसी पॉलिसीSocial Media

राज एक्सप्रेस। देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम, एलआईसी ने अपने एजेंट्स को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अनोखा कदम उठाया है। इसके तहत अब बिना एलआईसी एजेंट से मिले भी आप एलआईसी की पॉलिसी ले सकते हैं। यह इसलिए किया गया है ताकि कोरोना जैसी बीमारियों के समय लोगों से मिलने से बचा जाए। बीमा सेक्टर में इस तरह की यह अनोखी और पहली योजना है। एलआईसी ने इसे आत्म निर्भर एजेंट्स न्यू बिजनेस डिजिटल अप्लीकेशन के नाम से लांच किया है। इसे वीडियो कांफ्रेंस के जरिए एलआईसी के चेयरमैन एमआर कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लांच किया। यह डिजिटल अप्लीकेशन एक ऐसा साधन है जिसके जरिए पेपरलेस जीवन बीमा पॉलिसी ले सकते हैं। यह पेपरलेस केवाईसी पर आधारित है जो आधार आधारित अथेंटिकेशन से पूरा होता है। एलआईसी डिजिटल टेक्नोलॉजी में पायोनियर है। यह अपने इनहाउस सिस्टम के जरिए काम करती है। इसके जरिए एलआईसी की मार्केटिंग फोर्स जो भी वर्तमान चुनौतियों का सामना कर रही है, उसे सुलझाया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग अब एक नया नॉर्मल हो गया है इसलिए ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ग्राहक इस सुविधा को नई जीवन बीमा पॉलिसी के लिए ले सकते हैं।

ई-ट्रेनिंग वीडियो भी शुरू किया :

इसी के साथ एलआईसी ने एजेंट्स के लिए ई-ट्रेनिंग वीडियो भी शुरू किया है। यह वीडियो लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी का पूरा परिचय कराता है। इस नए साधन के जरिए पहली पेपरलेस डिजिटल अप्लीकेशन को एलआईसी चेयरमैन ने लांच किया। चेयरमैन एमआर कुमार ने कहा कि यह नया साधन मार्केटिंग और अन्य इंटरमीडियरिज के लिए एक बेहतर साधन है जिससे एलआईसी की पॉलिसी को पेपरलेस बेचने में मदद मिलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com