पेट्राेलियम कंपनियों ने LPG की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया

नए साल के इस अवसर पर पेट्राेलियम कंपनियों ने दिया गृहणियों को झटका। क्योंकि कंपनियों ने गैस सिलेंडर (LPG) की कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है।
LPG Gas Cylinder Price Increased
LPG Gas Cylinder Price Increased Kavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • पेट्राेलियम कंपनियों ने लिया LPG की कीमतें बढ़ाने का फैसला

  • कीमतों में हुई 19 रूपये की बढ़ोतरी

  • कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 29.50 रुपये की बढ़ोतरी

  • साल 2019 की शुरुआत में गिरे थे LPG के दाम

राज एक्सप्रेस। नए साल के इस अवसर पर सभी के घर में कुछ न कुछ मीठे पकवान बन रहे होंगे, लेकिन नए साल के पहले दिन ही पेट्राेलियम कंपनियों ने लोगों के मुँह का स्वाद इस खबर के साथ कड़वा कर दिया है। दरअसल पेट्राेलियम कंपनियों ने गैस सिलेंडर (LPG) की कीमतें बढ़ाने का फैसला ले लिया है। आपको यह भी याद दिला दें कि, साल 2019 की शुरुआत में मोदी सरकार ने LPG की कीमतें गिरा कर गैर-सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमतों में 120.50 रुपये की कटौती कर नए साल पर तोहफा दिया था।

कितनी कीमतें बढ़ी :

पेट्राेलियम कंपनियों द्वारा गैस सिलेंडर (LPG) की कीमतों में 19 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। जिससे दिल्ली में गैर सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत लगभग 714 रुपये तक पहुंच गई है। LPG की बढ़ी हुई कीमतें नए साल के पहले दिन के साथ ही लागू हो चुकी हैं। अर्थात अब कोई भी गैस सिलेंडर (LPG) लेता है, तो उसे वो नई कीमतों के आधार पर मिलेगा।

कमर्शियल सिलेंडर :

आपकी जानकारी के लिए बता दें, सरकार ने 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 29.50 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। जिससे महानगरों में कारोबारियों को कमर्श‍ियल गैस सिलेंडर (LPG) अब इतने का मिलेगा।

  • दिल्ली में - लगभग 1241 रुपये

  • कोलकाता में - लगभग 1308 रुपये

  • मुंबई में - लगभग 1190 रुपये

  • चेन्नई में - लगभग 1363 रुपये

गैस सिलेंडर (LPG) की पुरानी कीमतें :

जानकारी के लिए बता दें कि, साल 2019 के दिसंबर में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के गैस सिलेंडर (LPG) की कीमतें दिल्ली में लगभग 695.00 रुपये थी। वहीं इसी अवधि में कलकत्ता में ये कीमतें लगभग 725.50 रुपये थी। इसके अलावा यदि मुंबई और चेन्नई में इसी अवधि में कीमतों की बात करें तो, मुंबई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 665.00 और चेन्नई में लगभग 714.00 रुपये थी।

क्यों बढ़ी कीमतें :

जानकारी के लिए बता दें कि, पेट्रोलियम कंपनियां हर माह LPG की कीमतों का रिवीजन करती हैं। यही कारण है कि, नए साल के पहले महीने जनवरी में ही LPG की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co