Lufthansa will start 160 flights between India and Germany
Lufthansa will start 160 flights between India and GermanySocial Media

भारत और जर्मनी के बीच इसी माह Lufthansa शुरू करेगी 160 फ्लाइट्स

प्राइवेट सेक्टर की विमान सेवा प्रदाता कंपनी 'Lufthansa' (लुफ्थांसा) ने भारत से जर्मनी के बीच अपनी उड़ान शुरू करने की घोषणा कर दी है।

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के कारण भारत सहित कई देशों में लॉकडाउन लागू किया था। जिसके चलते सभी हवाई यात्राएं रद्द कर दी गई थीं। इसमें नेशनल और इंटरनेशनल दोनों तरह की हवाई यात्राएं शामिल थीं। हालांकि, जरूरतों को देखते हुए देश को अनलॉक करने के बाद कुछ घरेलू हवाई यात्राएं शुरू कर दी गईं थीं। परंतु फिर भी इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू नहीं की गई थी। लेकिन अब प्राइवेट सेक्टर की विमान सेवा प्रदाता कंपनी 'Lufthansa' (लुफ्थांसा) ने भारत से जर्मनी के बीच अपनी उड़ान शुरू करने की घोषणा कर दी है।

Lufthansa ने शुरु करेगी इंटरनेशनल फ्लाइट :

लॉकडाउन की शुरुआत से लेकर अब तक ठप्प पड़ी रही इंटरनेशनल फ्लाइट्स अब एक बार फिर से उड़ती नजर आएंगी क्योंकि, Lufthansa एयरलाइन कंपनी भारत से जर्मनी के बीच उड़ान शुरू करने की तैयारी में हैं। हालांकि, कुछ यात्राएं अभी भी जारी है परन्तु Lufthansa एयरलाइन ने घोषणा कर जानकारी दी है कि, वह भारत से जर्मनी के बीच संचालित होने वाली फ्लाइट्स की संख्या सितंबर से ही चार गुनी बढ़ा देगी। यानी अब कंपनी लगभग 160 फ्लाइट्स का संचालन करेगी। कंपनी ने बताया है कि, दिल्ली-फ्रैंकफर्ट, दिल्ली-म्यूनिख, मुंबई-फ्रैंकफर्ट, बंगलूरू-फ्रैंकफर्ट के बीच 10-10 वीकली फ्लाइट्स सितंबर में उड़ेंगी।

द्विपक्षीय एयर बबल समझौता :

Lufthansa एयरलाइन द्वारा मंगलवार को साझा की गई जानकारी के मुताबिक, सितंबर में कंपनी भारत और जर्मनी के बीच भारत के यात्रियों के लिए 160 फ्लाइट्स मुहैया कराएगी। जो हर दिन पांच से अधिक होंगी। कंपनी अगस्त में संचालित होने वाली यात्राओं की संख्या में भी चार गुना इजाफा करेगी। बताते चलें, कंपनी द्वारा इसी साल जुलाई में भारत और जर्मनी ने एक द्विपक्षीय एयर बबल समझौते पर साइन किए थे। इस समझौते के अंतर्गत दोनों देशों की एयरलाइंस कई विशेष बातों का ध्यान रखते हुए विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन शुरू कर सकती हैं।

सीनियर सेल्स डायरेक्टर ने बताया :

Lufthansa के दक्षिण एशिया के सीनियर सेल्स डायरेक्टर जॉर्ज एट्टीयिल ने बताया कि, 'यह भारत से अंतरराष्ट्रीय हवाई आवाजाही की अत्यधिक मांग को दर्शाता है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com