250 करोड़ रुपए में सिद्धिविनायक रियल्टीज में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा मैक्रोटेक डेवलपर्स लि.

मैक्रोटेक डेवलपर्स, सिद्धिविनायक रियल्टी में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। दोनों कंपनियों ने इसके लिए एक शेयर परचेज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं।
Macrotech Developers Limited, a giant in real estate sector
Macrotech Developers Limited, a giant in real estate sector Raj Express

हाईलाइट्स

  • दोनों कंपनियों ने इसके लिए एक शेयर परचेज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं

  • जेफरीज को उम्मीद 5 सालों में कि मैक्रोटेक के शेयरों में हो सकती है 3 गुना बढ़ोतरी

  • जेफरीज ने 2029 तक शेयर के 3,000 रुपये के स्तर पर पहुंचने का अनुमान जताया

राज एक्सप्रेस । रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड, सिद्धिविनायक रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। दोनों कंपनियों ने इसके लिए एक शेयर परचेज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। सूत्रों के अनुसार डील 250 करोड़ रुपये की है। इस करार में धनराशि का स्थानांतरण बैंकिंग चैनलों के माध्यम से किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड, को लोढ़ा के नाम से भी जाना जाता है। सिद्धिविनायक रियल्टी भी रियल एस्टेट सेक्टर में कारोबार करती है। कंपनी के पास मुबंई में कई अहम जमीनों के अधिकार हैं। इसमें शहर में एक एसआरए प्रोजेक्ट के मुफ्त बिक्री वाले हिस्से का विकास भी शामिल है। सूत्रों के अनुसार यह ट्रांजैक्शन एक सप्ताह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।

31 मार्च 2023 तक सिद्धिविनायक रियल्टीज की कुल संपत्ति करीब 84 करोड़ रुपये थी, जबकि पिछले 3 वित्त वर्षों से इसका कारोबार शून्य रहा है। मैक्रोटेक ने हाल ही में कैपिटल ग्रुप, जीक्यूजी, नोमुरा, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी जैसे मौजूदा शेयरधारकों को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के जरिए शेयर आवंटित करके 3,300 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

इनवेस्को ओपेनहाइमर, ब्लैकरॉक, फ्रैंकलिन टेम्पलटन और अन्य को भी इश्यू में शेयर आवंटित किए गए थे। जेफरीज ने उम्मीद जताई है कि मैक्रोटेक के शेयरों में अगले पांच सालों में 3 गुना बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज फर्म ने वर्ष 2029 तक इस शेयर के 3,000 रुपये के स्तर पर पहुंचने का अनुमान जताया है। जेफरीज ने कहा हाउसिंग सेक्टर में एक बार फिर से तेजी देखी जा रही है।

माना जा रहा है कि मैक्रोटेक इसके प्रमुख लाभार्थियों में से एक होगा। कंपनी के पास मुंबई के उपनगरों में 60 करोड़ स्क्वायर फीट का टाउनशिप लैंडबैंक है, जिसमें तेजी से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट देखा जा रहा है। इस बीच मैक्रोटेक के शेयर गुरुवार को एनएसई पर 1.7% गिरकर 1,128 रुपये के स्तर पर बंद हुए। साल की शुरुआत से अबतक माइक्रोटेक के शेयरों में 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। पिछले 12 महीनों में इस शेयर ने 160 फीसदी का रिटर्न दिया है।

डिस्क्लेमरः Rajexpress.co पर पब्लिश समाचार या विश्लेषण विशेषज्ञों की राय पर आधारित होते हैं। इससे हमारा सहमत होना जरूरी नहीं है। Rajexpress.co किसी को निवेश की सलाह नबीं देता। शेयर बाजार अत्यन्त जोखिमो के अधीन है। हमारा सुझाव है कि निवेश संबंधी कोई भी निर्णय लेने से पहले निवेश सलाहकार से राय अवश्य लें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com