Mahindra XUV300 की बढ़ी काफी डिमांड, बिक्री का आंकड़ा 96% तक बढ़ा

वाहन निर्माता कंपनी Mahindra की इसी साल लांच हुई गाड़ी Mahindra XUV300 से लगाया जा सकता है, क्योंकि इन दिनों इस गाड़ी की काफी डिमांड देखी जा रही है।
Mahindra XUV300
Mahindra XUV300Social Media

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडरस्ट्री कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गई थी। पूरे मार्केट में न ही कोई वाहन लांच हो रहे थे और काफी समय तक न ही किसी वाहन की बिक्री हो रही थी, लेकिन अब धीरे-धीरे सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां पटरी पर आ गई हैं। खुद को पटरी पर लाने के लिए कंपनियां अपनी नई कारें लांच कर रही हैं या अन्य कोई और तरीका अपना रही है। कंपनियों की यह ट्रिक काफी कारगर साबित हो रही है, इसका अंदाजा वाहन निर्माता कंपनी Mahindra की इसी साल लांच हुई गाड़ी Mahindra XUV300 से लगाया जा सकता है, क्योंकि इन दिनों इस गाड़ी की काफी डिमांड देखी जा रही है।

Mahindra XUV300 की बढ़ी डिमांड :

दरअसल, भारत की बहुराष्ट्रीय वाहन निर्माता कंपनी Mahindra ने इसी साल फरवरी में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट की Mahindra XUV300 को लांच किया था और देखते ही देखते देश में इसकी डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है। हालांकि, इस सेगमेंट में बैसे तो अन्य कंपनियों के भी कई वाहन मार्केट में मौजूद है, लेकिन अगस्त के महीने में महिंद्रा की किफायती एसयूवी Mahindra XUV300 की डिमांड में काफी तेजी देखने को मिली है। इस मामले में जानकारी Mahindra के अगस्त के आंकड़े जारी करने पर सामने आई है।

Mahindra XUV300 के अगस्त के आंकड़े :

कंपनी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, Mahindra कंपनी ने अगस्त के महीने में Mahindra XUV300 SUV की 5861 यूनिट्स की बिक्री की थी। जबकि, पिछले साल इसी के अगस्त में कंपनी की बिक्री का आंकड़ा 2,990 यूनिट्स के मुकाबले 96% ज्यादा है। कंपनी ने बताया है कि, इस SUV की डिमांड अचानक सही बहुत तेजी से बढ़ी है। इसका कारण Mahindra XUV300 में दिए गए कई एडवांस फीचर्स और इंजन भी हो सकते हैं।

XUV300 की खासियत :

  • ऑल-न्यू ब्ल्यूसेंस प्लस कनेक्टेड एसयूवी में 40 से ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं।

  • इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ अब मैनुअल और ऑटोशिफ्ट दोनों एडिशंस पर मिड वेरिएंट W6 से ही अवेलेबल होगी।

  • कंपनी ने पेट्रोल XUV300 ऑटोमेटिक W8 वेरिएंट को नए कलर ऑप्शन भी दिए हैं। इस एसयूवी के मैन्युअल W6, W8 और W8(O) वेरिएंट को नए गैलेक्सी ग्रे कलर के साथ कंपनी ने अपडेट किया गया है।

  • XUV300 में डुएल टोन रेड और एक्वा मरीन शामिल हैं।

  • कंपनी ने पेट्रोल XUV300 ऑटोमेटिक W8 वेरिएंट को नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है।

  • इस एसयूवी में क्रूज कंट्रोल, 7 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट), रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटोमेटिक एयर कंडिशन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

  • इसमें रिमोट डोर लॉक, अनलॉक, लाइव व्हीकल ट्रैकिंग, सेफ्टी एंड सिक्योरिटी फीचर्स (जैसे जियो फेंसिंग, इमरजेंसी असिस्ट), व्हीकल इंफॉर्मेशन अलर्ट (जैसे कितनी दूरी बात पेट्रोल खत्म हो जाएगा, टायर प्रेशर) जैसे कई फीचर्स हैं।

  • कंपनी ने एसयूवी को सुरक्षा पर पूरा ध्यान देते हुए तैयार किया है, इसलिए इसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 4 स्टार रेटिंग मिली है।

  • सेफ़्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 एयरबैग, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।

XUV300 का इंजन और कीमत :

2021 Mahindra XUV300 को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ लांच की है जो कि 200 एनएम के पीक टॉर्क के साथ 108 bhp जनरेट करने में सक्षम है। भारतीय बाजार में Mahindra XUV300 के 2021 मॉडल का सीधा मुकाबला फोर्ड इकोस्पोर्ट, विटारा ब्रेज्जा, निसान मैग्नाइट, हुंडई वैन्यू और किया सोनेट जैसी कारों से होगा। क्योंकि, भारत में अब तक ये इस सेगमेंट की बेस्ट कारों में शुमार हैं। इसकी कीमत 7.95 लाख रुपये से लेकर 13.33 लाख रुपये के बीच तय की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com