'मानेश महात्मे' बने WhatsApp पेमेंट के इंडिया हेड

एक लम्बे समय के इंतज़ार के बात WhatsApp ने पिछले साल अपनी एप में 'पेमेंट फीचर्स' भी एड किया था। वहीं, अब WhatsApp की पेमेंट सर्विस के भारतीय कारोबार की देखरेख के लिए हेड का चुनाव कर लिया गया है।
'मानेश महात्मे' बने WhatsApp पेमेंट के इंडिया हेड
'मानेश महात्मे' बने WhatsApp पेमेंट के इंडिया हेडSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाली लोगों की लोकप्रिय एप WhatsApp लगातार कुछ न कुछ खास फीचर्स एड करती आई है, जिसके चलते WhatsApp बहुत ही बहुचर्चित ऐप बन चुकी है। इसका मुख्य कारण यह भी है कि, WhatsApp ने शुरुआत से ही कई शानदार फीचर्स एड किये हैं। वहीं, एक लम्बे समय के इंतज़ार के बात WhatsApp ने पिछले साल अपनी ऐप में 'पेमेंट फीचर्स' भी एड किया था। वहीं, अब WhatsApp की पेमेंट सर्विस के भारतीय कारोबार की देखरेख के लिए हेड का चुनाव कर लिया गया है।

WhatsApp पेमेंट का इंडिया हेड :

जी हां, दुनियाभर की बहुचर्चित मैसेंजिंग ऐप WhatsApp की पेमेंट सर्विस का भारतीय कारोबार सँभालने के लिए 'मानेश महात्मे' को WhatsApp पेमेंट का इंडिया हेड नियुक्त किया गया है। Facebook Inc ओन्ड WhatsApp मैसेजिंग ऐप ने इस बारे में घोषणा कर जानकारी दी। बताते चलें, 'मानेश महात्मे' इससे पहले ई-कॉमर्स कंपनी Amazon, Citi Group और Bharti Airtel कंपनियों में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Amazon में उन्होंने सीनियर एक्जीक्यूटिव के पद पर रहते हुए कई साल तक अमेरिका की प्रोडक्ट और इंजीनियरिंग टीम का कामकाज देखते रहे। इनमें ऑनलाइन रिटेलर्स का पेमेंट कारोबार, Amazon Pay का भारतीय कारोबार भी शामिल है।

भारत में WhatsApp का मार्केट :

बताते चलें, आज भारत में WhatsApp का मार्केट काफी बड़े स्तर पर फैल चुका है। इसका मुख्य कारण इसकी लोकप्रियता है। WhatsApp के भारत में करीब 500 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं। कंपनी ने अपने यूजर्स को कई समय तक इंतज़ार करवाने के बाद पिछले साल नबंबर में WhatsApp पेमेंट की सेवा को भारत में शुरू कर दिया था। हालांकि, WhatsApp Payment पर 20 मिलियन यूजर्स तक सीमित कर दिया गया है।

WhatsApp का बड़ा ऐलान :

Facebook ने पिछले साल ऐलान कर जानकारी दी थी कि, वह Reliance के Jio प्लेटफॉर्म में 5.7 बिलियन डॉलर के निवेश करेगी। जिसके तहत कई सारे डिजिटल प्लेटफॉर्म में WhatsApp पेमेंट एक्सेप्ट करने का करार शामिल है। इसके अलावा मार्च में WhatsApp ने एक बयान साझा किया था। जिसमें कहा गया था कि, 'WhatsApp Payment से भारतीयों को डिजिटिल ट्रांजैक्शन में सुविधा होगी। WhatsApp की भारतीय बैंकों के साथ पार्टनरशिप करने की योजना है, जिससे फाइनेंशियल सर्विस जैसे पेंशन और इंश्योरेंस की सुविधा को उपलब्ध कराया जा सके।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com