एप्स बंद होने से मार्क जकरबर्ग को करोड़ों का नुकसान, अमीरों की सूची से लुढ़के

Whatsapp, Facebook और Instagram के बंद होने से देश की जनता को तो परेशानी हुई ही साथ ही इन एप्स का संचालन करने वाली कंपनी Facebook के मालिक मार्क जकरबर्ग को भी करोड़ों रूपये का नुकसान उठाना पड़ा है।
एप्स बंद होने से मार्क जकरबर्ग को करोड़ों का नुकसान
एप्स बंद होने से मार्क जकरबर्ग को करोड़ों का नुकसानSocial Media

राज एक्सप्रेस। जैसा की सभी जानते हैं बीती रात से कुछ घंटों के लिए लाखों लोगों के पसंदिता सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Whatsapp, Facebook और Instagram बंद रहे। ऐसा तकनीकी गड़बड़ी के चलते हुआ, जिसके चलते देश की जनता को तो परेशानी हुई ही साथ ही इन तीनों एप्स का संचालन करने वाली कंपनी Facebook के मालिक मार्क जकरबर्ग को भी करोड़ों रूपये का नुकसान उठाना पड़ा है। जिससे वह अमीरों की सूची से लुढ़क कर एक पायदान नीचे आगये हैं।

मार्क जकरबर्ग को करोड़ों का नुकसान :

दरअसल, सोमवार की रात 9 बजे के बाद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Whatsapp, Facebook और Instagram ठप्प पड़ गए थे और इनकी सर्विस कुछ घंटों के लिए डाउन नजर आई। जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी कुछ ही घंटों में यूजर्स ने ट्वीटर पर शिकायतों की बाढ़ ला दी थी। लोगों में जमकर खलबली तो मची ही, लेकिन इससे कंपनी को करोड़ों का नुकसान भी उठाना पड़ा। जी हां, इन तीनों मुख्य ऐप्स के बंद होने Facebook कंपनी के CEO मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को 600 करोड़ डॉलर यानी भारतीय करेंसी में लगभग 4,47,34,83,00,000 रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।

रिपोर्ट के अनुसार :

इस ममाले में सामने आई रिपोर्ट का कहना है कि, कुछ ही घंटों में इन ऐप्स के ठप्प होने से मार्क जकरबर्ग को इस कदर नुकसान हुआ है कि, वह अमीरों की सूची में एक पायदान नीचे आगये हैं और अब उनका स्थान माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स से भी एक पायदान नीचे आ गया हैं। सोमवार को सोशल मीडिया कंपनी के स्टॉक में 4.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। जबकि, सितंबर मध्य से ही करीब 15 फीसदी की गिरावट देखी गई है। इसके अलावा स्टॉक में हुए बदलाव के बाद जकरबर्ग की कुल संपत्ति 12 हजार 160 करोड़ डॉलर पर आ पहुंची है।

Facebook के प्रवक्ता का कहना :

Facebook के प्रवक्ता का कहना है कि, ‘हम इससे अवगत हैं कि, कुछ लोगों को हमारे उत्पादों का इस्तेमाल करने में समस्या हो रही है। हम इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द चीजें सामान्य करने का प्रयास कर रहे हैं और हमें इस असुविधा के लिए खेद है।' हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई सही जानकारी नहीं दी थी कि, इन ऐप्स की सेवाएं बंद क्यों हुई थी। इसके अलावा इस मामले में WhatsApp और Facebook के प्रमुख ने अपने ट्वीटर पर कहा,

हम पूरी तरह से वापस आ गए हैं और अब चल रहे हैं। हम जानते हैं कि लोग आज अपने दोस्तों, परिवार, व्यवसायों, सामुदायिक समूहों और अन्य से जुड़ने के लिए व्हाट्सएप का उपयोग करने में असमर्थ थे - यह एक विनम्र अनुस्मारक है कि लोग और संगठन हर दिन हमारे एप पर कितना भरोसा करते हैं।

व्हाट्सएप फेसबुक के प्रमुख

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com