देश की टॉप 10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप 1.03 लाख करोड़ घटा, Reliance-ICICI Bank को सबसे ज्यादा हानि
राज एक्सप्रेस। सिलीकान वैली बैंक (SVB) के वित्तीय संकट की वजह से शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बीच देश की टॉप 10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले सप्ताह 1,03,732.39 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान, Reliance Industries और ICICI बैंक को सबसे ज्यादा हानि हुई। पिछले सप्ताह BSE के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 673.84 अंक यानी 1.12 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। Bharti Airtel और ITC को छोड़कर बाकी 8 कंपनियों की बाजार मूल्य में गिरावट दर्ज की गई।
किस कंपनी को कितना हुआ नुकसान
टॉप दस कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा हानि हुई। उसका मार्केट कैप 41,878.37 करोड़ रुपए घटकर 15,71,724.26 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह ICICI बैंक की मार्केट वैल्यू में 18,134.73 करोड़ की गिरावट के साथ 5,88,379.98 करोड़ रुपये रही। HDFC बैंक का पूंजीकरण 15,007.38 करोड़ रुपये घटकर 8,86,300.20 करोड़ और एसबीआई का पूंजीकरण 12,360.59 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,88,399.39 करोड़ रुपये रह गया। HDFC का मूल्यांकन 6,893.18 करोड़ रुपये घटकर 4,77,524.24 करोड़ रुपये रह गया। TCS का मूल्यांकन 4,281.09 करोड़ रुपए घटकर 12,18,848.31 करोड़ रुपए रह गया। इंफोसिस की बाजार हैसियत 3,555.83 करोड़ रुपये घटकर 6,19,155.97 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर की 1,621.22 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,78,739.57 करोड़ रुपये हो गई।
लाभ में रहीं ये कंपनियां
बिकवाली के भारी दबाव के बीच भारती एयरटेल फायदे में रही और उसका बाजार पूंजीकरण 5,071.99 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ 4,31,230.51 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा। आईटीसी का मूल्यांकन भी 4,036.2 करोड़ रुपये बढ़कर 4,81,922.33 करोड़ रुपये पर आ गया। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में रिलायंस का स्थान बरकरार रहा। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, आईटीसी, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।