Share Market
Share MarketRaj Express

19 फीसदी टूटा इंद्रप्रस्थ गैस का शेयर, एक्सपर्ट बोले- यह इस स्टाक को बेचकर निकलने का एकदम सही समय

इंद्रप्रस्थ गैस के शेयरों में 2 प्रतिशत तक की गिरावट देखने में आई है। आज दिन में ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 484-25 रुपये तक लुढ़क गई।

राज एक्सप्रेस। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को इंद्रप्रस्थ गैस के शेयरों में 2 प्रतिशत तक की गिरावट देखने में आई है। आज दिन में ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 484.25 रुपये तक लुढ़क गई। इस गिरावट को देखते हुए इस शेयर पर विशेषज्ञों का भी भरोसा टूटने लगा है। कई विश्लेषकों का मानना ​​है कि शेयर के लिए आगे की राह आसान नहीं है। इसके साथ जुड़े रहने का अर्थ है बहुत बड़े संकट में फंस जाना। फिलहाल जो स्थिति है, उसमें यही सही होगा कि किसी तरह इस स्टाक से बाहर निकल लिया जाए।

कोटक ने शेयर की खरीद को डाउनग्रेड किया

ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने शेयर की 'खरीद' रेटिंग को डाउनग्रेड किया है। इसके साथ टारगेट प्राइस को 515 रुपए से घटाकर 465 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म के अनुसार हमारा EBITDA अनुमान 3-4 प्रतिशत कम हो गया है। लॉन्ग टर्म मार्जिन ग्रोथ पर चिंता की स्थिति है। हमारा मानना है कि निवेशकों को इस शेयर से बाहर निकल लेने का यह सही समय है। कुछ और रुकने का मतलब यह भी हो सकता है कि बाद में आपको निकलने का सयम ही न मिले।

खरीदने-बेचने को लेकर अलग-अलग धारणाएं

वहीं, एम्के ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने भी शेयर को खरीद की रेटिंग से होल्ड रेटिंग पर डाउनग्रेड कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट प्राइस को 500 रुपए से घटाकर 485 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 345 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ शेयर पर 'सेल' कॉल बनाए रखा है, जो कि वर्तमान कीमत से 30 प्रतिशत की गिरावट है। हालांकि, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने 575 रुपए के टारगेट प्राइस पर शेयर की खरीदारी करने की सलाह दी है। उसका मानना है कि यह शेयर अपने निचले स्तर पर है और इस समय की गई खरीद भविष्य में अच्छा लाभ दे सकती है ।

कैसे रहे हैं कंपनी के तिमाही नतीजे

बीती 12 मई को इंद्रप्रस्थ गैस ने अपने मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था। इस तिमाही में कंपनी को 329.13 करोड़ रुपए का लाभ हुआ। यह एक साल पहले की इसी अवधि में 363.08 करोड़ की तुलना में 8 प्रतिशत की गिरावट है। इस साल 2023 में यह शेयर 19 फीसदी तक गिर चुका है। इस गिरावट के बाद ही बाजार में दो तरह की धारणाएं फैल गई हैं। कुछ लोगों का मानना है कि यह शेयर अपने निचले स्तर पर पहुंच गया है इस लिए अब इसमें बढ़ोतरी शुरू होने की संभावना है। जबकि कुछ लोगों का मानना है कि यह शेयर जिस गति से लगातार गिर रहा है, यह कंपनी के नेगेटिव पर्फामेंस की ओर इशारा करता है। यह एक जोखिमपूर्ण स्थिति है, इस लिए निवेशकों को इससे दूरी बनाने का प्रयास करना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co