BSNL and TCS
BSNL and TCSRaj Express

BSNL ने एक लाख स्थानों पर 4G इंस्टॉलेशन के लिए TCS को दिया 15000 करोड़ रुपए का अग्रिम खरीद आदेश

टाटा समूह की प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को बीएसएनएल से 15,000 करोड़ रुपये मूल्य का अग्रिम खरीद आदेश प्राप्त हुआ है।

राज एक्सप्रेस। टाटा समूह की प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से 15,000 करोड़ रुपये (लगभग 1.8 बिलियन डॉलर) मूल्य का अग्रिम खरीद आदेश (एपीओ) प्राप्त हुआ है। उल्लेखनीय है कि यह करार टीसीएस के लिए किसी बहुत अच्छे तोहफे से कम नहीं है, क्योंकि यह सौदा ऐसे समय में भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर डेवलपर कंपनी को मिला है, जब अमेरिका और यूरोप जैसे बाजारं में इसे इन दिनों मंदी का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम को बीएसएनएल से 15,000 करोड़ मूल्य का जो अग्रिम खरीद आदेश प्राप्त हुआ है, उससे सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी पूरे देश में एक 4 जी नेटवर्क की स्थापना की जाएगी।

बीएसएनएल 4जी चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध

इस आर्डर को भारत सरकार की ओर से किसी निजी कंपनी को दिया जाने वाला सबसे बड़ा ऑर्डर कहा जा रहा है। बीएसएनएल की 4जी सर्विस देश के कुछ चुनिंदा सर्किल में ही उपलब्ध है, लेकिन दूर संचार क्षेत्र में देश की इस प्रमुख कंपनी की अपनी 4जी सेवा इस साल के अंत तक पूरे देश में लॉन्च करने की योजना है। उल्लेखनीय है कि एक ओर जहां निजी कंपनियां 6जी लांच करने की तैयारी कर रही हैं, वहीं सरकारी क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल अब तक पूरे देश में 4जी सेवाएं उपलब्ध नहीं करा सकी है।

एक लाख से अधिक साइट्स पर इंस्टॉलेशन

कंपनी के वरिष्ठ सूत्रों ने बताया है कि बीएसएनएल के 4जी नेटवर्क के लिए टीसीएस देशभर के करीब एक लाख साइट्स पर इंस्टॉलेशन और रखरखाव का काम देखेगी। उल्लेखनीय है कि इसी साल फरवरी में बीएसएनएल के बोर्ड ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस की अगुवाई वाले कंसोर्टियम से इक्विपमेंट के लिए लगभग 24,500 करोड़ रुपये की डील को मंजूरी दी थी। देश की दूर संचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बीएसएनएल उन 200 साइटों के लिए उपकरणों का प्री-ऑर्डर कर रहा है, जिनका इस्तेमाल पंजाब के तीन जिलों में 4जी लॉन्च करने के लिए किया जाएगा। इन जिलों में फिरोजपुर, अमृतसर और पठानकोट शामिल हैं। यह बीएसएनएल के 4जी को लॉन्च करने के पायलट प्रोजेक्ट का एक हिस्सा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com