आखिरकार, छठे दिन गिरावट का दौर थमा, उतार-चढ़ाव के बीच मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बीच आज मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और इस उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी फ्लैट बंद हुआ। आज के कारोबार में एफएमसीजी, रियल्टी, एनर्जी शेयरों में तेजी देखने को मिली जबकि फार्मा और पीएसई इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। वहीं मेटल, आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। आज छोटे-मझोले शेयरों की फ्लैट क्लोजिंग हुई हैं।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 78.94 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 57,634.84 के स्तर पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 13.40 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 16,985.60 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी टूटकर बंद हुआ।
ग्लोबल मार्केट में मिलेजुले संकेत :
अमेरिका में क्रेडिट संकट टलने की उम्मीद में ग्लोबल बाजारों के सेंटिमेंट सुधरे है। डाउ फ़्यूचर्स नीचे से करीब 200 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है जबकि SGX NIFTY और एशियाई बाजारों में भी अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। अमेरिकी बाजार में भी कल आखिरी घंटे में निचले स्तरों से अच्छा सुधार दिखा था । डाऊ जोन्स में 280 अंकों की कमजोरी दिखी थी। डाऊ जोन्स 281 अंक गिराकर बंद हुआ। एस एंड पी 500 में भी कल 0.70% गिरकर बंद हुआ। नैस्डेक सिर्फ 6 अंक चढ़कर बंद हुआ। 2 सालों की बॉन्ड यील्ड गिरकर 3.91% पर जा पहुंची है।
15 महीने के निचले स्तर पर क्रूड :
बैंकिंग संकट की चिंताओं से क्रूड में 5 फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है । कच्चा तेल 3 दिन में 10% से ज्यादा फिसलकर 15 महीने के निचले स्तर पर जा पहुंचा है। भाव 74 डॉलर के करीब नजर आ रहा है। कल ब्रेंट का भाव $72 के नीचे फिसल गया था। कल ब्रेंट का भाव 4 फीसदी से ज्यादा टूटा था ब्रेंट 3 दिनों में 10.50% से ज्यादा गिरा था। मार्च में अब तक 11 फीसदी से ज्यादा ब्रेंट गिर चुका है। कल डब्लूटीआई का भाव 65.70 डॉलर तक टूटा था | डब्लूटीआई का भाव कल करीब 5.50 फीसदी गिरा था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।