foxconn Unit
foxconn UnitSocial Media

एप्पल के लिए आईफोन बनाने वाली फॉक्सकॉन ने अपनी इकाई लगाने के लिए बेंगलुरु में 300 करोड़ में खरीदी जमीन

एप्पल आईफोन्स की प्रमुख असेंबलर ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन ने बेंगलुरु के एक बाहरी इलाके में जमीन खरीदी है। इसकी कीमत 300 करोड़ रुपये बताई जाती है।

राज एक्सप्रेस। दुनिया की सबसे बड़ी कांट्रैक्ट इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर और एप्पल आईफोन्स की प्रमुख असेंबलर ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन ने बेंगलुरु के एक बाहरी इलाके में जमीन खरीदी है। इसकी कीमत 300 करोड़ रुपये बताई जाती है। उल्लेखनीय है कि कंपनी द्वारा खरीदी गई जमीन में एक फैक्ट्री की स्थापना की जाएगी, जहां एप्पल के आईफोन निर्मित किए जाएंगे। फॉक्सकॉन ने अपनी एक फाइलिंग में बताया है कि यह कदम चीन से दूर हटकर अपना उत्पादन बेस तैयार करने की कंपनी की रणनीति के तहत लिया गया है।

जमीन के लिए 3 अरब रुपए का भुगतान करेगी कंपनी

लंदन स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में फॉक्सकॉन ने बेंगलुरु हवाई अड्डे के पास देवनहल्ली में 1.2 मिलियन वर्ग मीटर (13 मिलियन वर्ग फुट) जमीन अधिग्रहण की घोषणा की। इस जमीन के लिए फॉक्सकॉन की सब्सिडियरी कंपनी होन हाई टेक्नोलॉजी इंडिया मेगा डेवलपमेंट तीन अरब रुपये (37 मिलियन डॉलर) का भुगतान कर रही है। फॉक्सकॉन ऑफिशियली होन हाई प्रिसिजन इंडस्ट्री के नाम से भी जानी जाती है। यह दुनिया की सबसे बड़ी कांट्रैक्ट इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर और एप्पल आईफोन्स की एक प्रमुख असेंबलर है। तमिलनाडु के अपने संयंत्र में फॉक्सकॉन 2019 से भारत में एप्पल हैंडसेट का निर्माण कर रहा है।

वीयतनाम में भी एक यूनिट लगाएगा फॉक्सकान

इसके अलावा फॉक्सकॉन की एक अन्य यूनिट वियतनाम के न्घे एन प्रांत में 480,000 वर्ग मीटर साइट के लिए जमीन अधिग्रहण करने जा रही है। बता दें भारत में एप्पल का विस्तार विनिर्माण पीएम मोदी की मेक इन इंडिया रणनीति को बढ़ावा देता है, जिसके तहत उन्होंने विदेशी व्यवसायों से दक्षिण एशियाई राष्ट्र में सामान बनाने का आग्रह किया है। एप्पल भारत में अपना जोर लगा रही है और मुख्य कार्यकारी टिम कुक ने पिछले महीने दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में अपने पहले दो रिटेल स्टोर खोले।

प्लांट शुरू होने से एक लाख लोगों को मिलेगी नौैकरी

भारत में इस प्लांट के बनने से लगभग 1 लाख जॉब्स क्रिएट होने की उम्मीद है। चीन के झेंग्झौ में कंपनी के विशाल आईफोन असैंबली कॉम्प्लेक्स में इस समय लगभग 200,000 कर्मचारी काम करते हैं। हालांकि, पीक प्रोडक्शन सीजन के दौरान यह संख्या बढ़ जाती है। भारत में फॉक्सकॉन का ये इन्वेस्टमेंट अब तक का उसका यहां सबसे बड़ा सिंगल इन्वेस्टमेंट है। एपल ने 2017 में आईफोन एसई के साथ भारत में आईफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी। इसके तीन इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस पार्टनर- फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन है। आईफोन एसई के बाद भारत में आईफोन 11, आईफोन 12 और आईफोन 13 की मैन्युफैक्चरिंग भी की गई। फॉक्सकॉन का प्लांट चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर में है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com