Kotak Mahindra bank
Kotak Mahindra bankSocial Media

उम्मीद से बेहतर रहा कोटक महिंद्रा बैंक का Q4 Result, 26 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 3,495 करोड़ हुआ शुद्ध मुनाफा

कोटक महिंद्रा बैंक ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। बैंक ने बताया मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 26 फीसदी बढ़कर 3,495 करोड़ रहा।

राज एक्सप्रेस। कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार 29 अप्रैल को 2023 वित्तवर्ष की मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। बैंक ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 26 फीसदी बढ़कर 3,495 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही में 2,767 करोड़ रुपये रहा था। ब्रोकरेज के बीच कराए गए एक पोल में, कोटक महिंद्रा बैंक का मार्च तिमाही में मुनाफा 2,925.7 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था। ऐसे में बैंक के नतीजे को उम्मीदों से कहीं बेहतर माना जा सकता है।

NII 35 फीसदी वृद्धि के साथ 6,103 करोड़ रुपये

निजी क्षेत्र के इस प्रमुख बैंक का मार्च तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम (एनआईआई) 35 फीसदी बढ़कर 6,103 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,521 करोड़ रुपये था। वहीं बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (एनआईेएम) मार्च तिमाही में 5.75 फीसदी रहा, जबकि पूरे वित्त वर्ष के लिए यह 5.33 फीसदी था। कोटक महिंद्रा बैंक ने मार्च तिमाही में 22 लाख नए कस्टमर्स जोड़े हैं। मार्च तिमाही के अंत में बैंक के कुल कस्टमर्स की संख्या 4.12 करोड़ रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही के अंत में 3.27 करोड़ था।

बैंक ने ऐसेट क्वालिटी में लगातार किया सुधार

बैंक ने ऐसेट क्वालिटी में लगातार सुधार किया है। मार्च तिमाही के अंत में कोटक महिंद्रा बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स घटकर 1.78 फीसदी के स्तर पर आ गया, जो इसकी पिछली तिमाही में 1.90 फीसदी था। वहीं बैंक का नेट एनपीए मार्च तिमाही में 0.37 फीसदी पर आ गया, जो इसकी पिछली तिमाही में 0.43 फीसदी था। कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर शुक्रवार 28 अप्रैल को एनएसई पर 1.28 फीसदी की तेजी के साथ 1,933.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में बैंक के शेयरों में 11.55 फीसदी की तेजी आई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com