कंपनियों के नतीजे और वैश्विक रूख से तय होगी बाजार की चाल
कंपनियों के नतीजे और वैश्विक रूख से तय होगी बाजार की चालSocial Media

कंपनियों के नतीजे और वैश्विक रूख से तय होगी बाजार की चाल

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने वैश्विक स्तर पर मंदी की आशंका जताई है, जिसका असर वैश्विक बाजार पर दिख रहा है और उससे भारतीय बाजार भी अप्रभावित नहीं रह सकता है।

मुंबई। घरेलू स्तर पर बीते सप्ताह शेयर बाजार में रही तेजी के बीच वैश्विक स्तर पर हो रहे घटनाक्रमों और घरेलू स्तर पर कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजों, खुदरा और थोक महंगाई के आंकड़ो से अगले सप्ताह बाजार की चाल तय होगी।

बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) समीक्षाधीन अवधि में 764.92 अंक बढ़कर 58191.29 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) (National Stock Exchange) का निफ्टी (Nifty) 220.30 अंकों की बढ़त लेकर 17314.65 अंक पर रहा।

इस दौरान दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक लिवाली रही। बीएसई का मिडकैप समीक्षाधीन अवधि में 530.86 अंक उछलकर 25384.80 अंक पर और स्मॉलकैप 730.02 अंकों की उछला लेकर 29182.93 अंक पर रहा।

अगले सप्ताह से कंपनियों के तिमाही परिणाम (Quarterly Results) आने शुरू हो रहे हैं और इसका बाजार पर असर दिख सकता है। जिन कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के परिणाम आने वाले है उनमें टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नॉलाजीज, विप्रो जैसी प्रमुख आईटी कंपनियां शामिल है। बाजार ऑटो के परिणाम भी अगले सप्ताह आना है। इसके साथ ही आलोच्य सप्ताह में खुदरा महंगाई, थोक महंगाई के आंकड़े भी आने हैं और इसका असर भी बाजार पर होता है।

विश्लेषकों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) ने वैश्विक स्तर पर मंदी की आशंका जताई है, जिसका असर वैश्विक बाजार पर दिख रहा है और उससे भारतीय बाजार भी अप्रभावित नहीं रह सकता है। इसलिए निवेशकों विशेषकर छोटे और खुदरा निवेशकों को सतर्कता से निवेश करने की जरूरत है, क्योंकि ऐसी स्थिति में विदेश निवेशक अक्सर बिकवाली करते हैं जिससे छोटे निवेशकों को बड़ा नुकसान हो सकता है।

बीते सप्ताह पांच में से चार दिन बाजार में कारोबार हुआ और बुधवार को विजयादशमी के मौके पर अवकाश रहा जिसके कारण कारोबार नहीं हुआ।

सप्ताह के पहले दिन सोमवार को वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली के कारण शेयर बाजार में फिर से तेजी बिकवाली हुई, जिससे बीएसई का 30 शेयराें वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 638.11 अंक टूटकर 56788.81 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 207 अंक उतरकर 16887.35 अंक पर रहा।

हालांकि सोमवार की तेजी गिरावट के बीच मंगलवार को वैश्विक स्तर से मिले सकरात्मक संकेतों के बल पर घरेलू स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली के बल पर सेंसेक्स और निफ्टी में सवा फीसदी से अधिक तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स 1276.66 अंक उछलकर 58 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुये 58065.47 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 386.95 अंकों की बढ़त लेकर 17 हजार अंक के पार 17274.30 अंक पर पहुंच गया। बुधवार को अवकाश रहा और गुरूवार को घरेलू स्तर पर धातु सहित अन्य प्रमुख समूहों में हुई लिवाली के बल पर लगातार दूसरे दिन तेजी बनी रही। सेंसेक्स 156.63 अंकों की बढ़त लेकर 58222.10 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 57.50 अंक बढ़कर 17331.80 अंक पर रहा।

सप्ताहांत पर शुक्रवार को वैश्विक स्तर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर एनर्जी, तेल और आईटी जैसे समूहों में हुई बिकवाली के कारण आज शेयर बाजार दबाव में दिखा जिससे सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स 30.81 अंक टूटकर 58191.29 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 17.15 अंक उतरकर 17314.65 अंक पर रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com