Indian Rly
Indian RlySocial Media

भारतीय रेलवे ने तोड़ा रिकॉर्ड, इस साल जुटाया 2.40 लाख करोड़ रुपए राजस्व, यह पिछले साल से 49,000 करोड़ ज्यादा

रेलवे ने 2022-23 में रिकॉर्ड कमाई की है। इस साल भारतीय रेलवे ने 2-40 लाख करोड़ का राजस्व आर्जित किया है। रेलवे की यात्री किराए और माल ढुलाई से आय बढ़ी है।

राज एक्सप्रेस। भारतीय रेलवे ने 2022-23 में रिकॉर्ड कमाई की है। भारतीय रेलवे ने अपने एक बयान में बताया है कि इस एक साल में भारतीय रेलवे ने 2.40 लाख करोड़ रुपये का राजस्व आर्जित किया है। रेलवे द्वारा पिछले दिनों राजस्व बढ़ाने के लिहाज से शुरू की गई अनेक पहलों के अब नतीजे सामने आने लगे हैं। इसी का नतीजा है कि इस साल रेलवे के राजस्व में, पिछले साल की तुलना में 49,000 करोड़ रुपये से अधिक राजस्व एकत्र किया है। रेल मंत्री अश्विनी बैष्णव ने इस उपलब्धि के लिए रेल कर्मियों को बधाई देते हुए कहा है कि यह हमारे आरंभिक प्रयासों का नतीजा है। सिलसिला यहीं नहीं रुकने वाला है। अभी हमें बहुत आगे तक जाना है।

माल ढ़लाई से होने वाली आय 15 फीसदी बढ़ी

रेल मंत्रालय ने एक बयान के अनुसार साल 2022-23 में माल ढुलाई से होने वाली आय में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। माल ढुलाई से रेलवे को होने वाली कमाई बढ़कर 1.62 लाख करोड़ रुपये हो गई है, जो कि पिछले साल की तुलना में लगभग 15 फीसदी अधिक है। अहम बात यह है कि इस बार सबसे ज्यादा बढ़त यात्री आय में हुई है। रेलवे को इस बार यात्रियों से होने वाली आय में 61 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो अब तक की सबसे अधिक बढ़ोतरी है। भारतीय रेलवे को यात्रियों से होने वाली आय 2022-23 में ब़ढ़कर 63,300 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

यात्रियों से 63,300 करोड़ रुपये आय

जानकारी के अनुसार सभी रेवन्यू एक्सपेंडिचर को पूरा करने के बाद रेलवे ने अपने आंतरिक संसाधनों से कैपिटल इनवेस्टमेंट के लिए 3,200 करोड़ रुपये जमा कर लिये हैं। मंत्रालय से जारी किए गए बयान के अनुसार भारतीय रेलवे ने अपने पेंशन के कुछ हिस्सों के वहन के लिए वित्त मंत्रालय से संपर्क कर रहा है। बयान में आगे कहा गया है कि ट्रैफिक आय के मामले में रेलवे ने 2021-22 में 39,214 करोड़ रुपये की तुलना में 2022-23 में 63,300 करोड़ रुपये कमाए हैं। रेलवे के बयान के अनुसार 2021-22 में 2,06,391 करोड़ रुपये की तुलना में 2022-23 में कुल रेलवे व्यय 2,37,375 करोड़ रुपये रहा है। वहीं रेलवे सुरक्षा कोष के तहत 2021-22 के दौरान 11,105 करोड़ रुपये की तुलना में 2022-23 के दौरान 30,001 करोड़ रुपये खर्च किये गये। रेलवे ने अपने बयान में कहा है कि राजस्व बढ़ने तथा खर्चों को कम करने के प्रयासों से परिचालन अनुपात 98.14 फीसदी पर लाने में मदद मिली है।

प्रतिदिन 20.38 करोड़ टन माल की माल ढुलाई

भारतीय रेलवे प्रतिदिन करीब 9,141 मालगाडि़यां दौड़ाता है, जो देश के कोने-कोने से सामान की ढुलाई करती हैं. इनके जरिये प्रतिदिन करीब 20.38 करोड़ टन माल की ढुलाई की जाती है. भारतीय रेलवे 450 किसान रेल सर्विस भी चलाता है, जिसके जरिये 1.45 लाख टन एग्रीकल्‍चर प्रोडक्‍ट की रोजाना ढुलाई की जाती है। भारतीय रेलवे ने हाल के सालों में अपने कामकाज के तरीकों में बड़े स्तर पर बदलाव किए हैं। यात्री सुविधाएं बढ़ाई हैं। इसके साथ ही नई तकनीक को जोड़ा है। इसकी वजह से भारतीय रेलवे ने बड़ी संख्या में लोगों को रेलवे से जोड़ने का काम किया है। इन्हीं सब प्रयासों का ही नतीजा है कि इस वित्तीय वर्ष में भारतीय रेलवे को इस वित्तवर्ष में पिछले साल की तुलना में काफी अधिक आय हुई है।

2.4 करोड़ यात्री रोजाना करते हैं सफर

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। भारतीय रेलवे रोजाना हजारों ट्रेनें चलाता है, जिसमें करीब 2.4 करोड़ यात्री सफर करते हैं। इसके साथ रेलवे 9 हजार से ज्‍यादा मालगाडि़यां भी चलाता है, भारतीय रेलवे की आय का मुख्य जरिया हैं। यह बात जाननी जरूरी है कि रेलवे को यात्रियों के जरिये बमुश्किल 20 फीसदी ही कमाई होती है, जबकि आय उसे माल ढुलाई से होती है। 2021-22 के आंकड़ों पर नजर डालें तो रेलवे की कुल कमाई में यात्री किराये की हिस्‍सेदारी 20.2 फीसदी रही है। रेलवे को सबसे ज्‍यादा कमाई माल ढुलाई से होती है। यात्री सुविधाओं के साथन अब मालगाडि़यों के आवागमन की भी सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है। देश के सभी प्रमुख शहरों से बंदरगाहों तक डेडिकेटेड फ्रेअ कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं। इसका मकसद आयातित सामानों को आसानी से बड़े शहरों तक पहुंचाना है। जैसे-जैसे माल ढुलाई का नेटवर्क बेहतर हो रहा है, रेलवे की कमाई में भी बढ़ोतरी हो रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com