सेंसेक्स 234 अंक उछला, निफ्टी 18303 पर बंद, अडाणी के शेयरों में जबर्दस्त तेजी, हीरो मोटर्स में बड़ी गिरावट
राज एक्सप्रेस। मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिली। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं। सेंसेक्स में जहां 234 अंकों से ज्यादा तेजी देखने को मिली. वहीं निफ्टी-50 भी 18314 अंक के करीब बंद हुआ है। आज के कारोबार में फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ। , जबकि आईटी और एफएमसीजी हरे निशान में बंद हुए हैं।
सेंसेक्स में 234 (+0.38%) अंकों की तेजी रही है और यह 61,963 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 111 (0.61%) अंक बढ़कर 18314 के लेवल पर बंद हुआ है। आज के टॉप गेनर्स में अडाणी इंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स, डिवीज लैब्स, अपोलो शाप आदि शामिल हैं। जबकि टॉप लूजर्स में हीरोमोटोकार्प, एक्सिबैंक और नेस्ले इंडिया शामिल हैं।
अडाणी एंटर. के शेयर में 15% का उछाल
अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में आज 15% का उछाल देखा गया है। अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत आज 15 फीसदी बढ़कर 2244.85 रुपये हो गई, जिसमें अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन के शेयर लगभग 10 फीसदी बढ़कर 752.55 रुपये, अडानी पावर के शेयर 5 फीसदी उछलकर 248 रुपये, अडाणी ट्रांसमिशन के शेयर 5 फीसदी बढ़कर 825.35 रुपये, अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 5 फीसदी बढ़कर 942.4 रुपये, अडानी टोटल गैस के शेयर 5% बढ़कर 721.35 रुपये हो गया।
एशियाई बाजार में पॉजिटिव ट्रेंड, अमेरिका में गिरावट
एशियाई बाजारों में सकारात्मक गतिविधियां दिखाई दीं। हांगकांग का हैंग सेंग 0.4 फीसदी बढ़ गया। चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.41 फीसदी ऊपर चला गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.72 फीसदी चढ़ गया और जापान का निक्केई 225 के सपाट स्तर पर रहा था। उधर, अमेरिकी बाजार में शुक्रवार के सत्र को लाल रंग में समाप्त हुआ।डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (डीजेआईए) 0.33 फीसदी गिर गया, एसएंडपी 500 0.14 फीसदी गिर गया और टेक-हैवी नैस्डैक 0.24 फीसदी गिर गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।