Share Market
Share MarketRaj Express

सेंसेक्स-निफ्टी ने मामूली बढ़त के साथ की दिन की शुरुआत, लाल निशान में ट्रेड कर रहा बैंक निफ्टी

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई। हालांकि सेलर्स का दबाव बना हुआ है। इसकी वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव दिखाई दे रहा है।

राज एक्सप्रेस। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई। हालांकि सेलर्स का दबाव बना हुआ है, जिसकी वजह से बाजार तेजी से ऊपर नहीं जा पा रहा है। आज सुबह सेंसेक्स 61556.25 अंक पर हरे निशान में खुला। इस दौरान इसने 61636.36 अंक का हाई बनाया। इसके बाद सेलर्स हावी हो गए और तेजी पर रोक लगा दी। इस समय सेंसेक्स 101.54 अंक की बढ़त के साथ 61533.28 अंक पर हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है। इसी तरह, निफ्टी आज सुबह 18186.15 अंक पर बढ़त के साथ खुला। इसके बाद इसमें गिरावट का दौर शुरू हो गया और यह गिर कर 18060.40 अंक पर आ गया। इसके बाद इसने फिर से ऊपर की ओर गति की है। 11.58 बजे निफ्टी 17.85 अंक की बढ़त के साथ 18147.80 अंक पर हरे निशान में ट्रेड कर रहा है।

बैंक निफ्टी पर सेलर्स का दबाव

बैंक निफ्टी की बात करें तो बैंक निफ्टी आज 43930.00 अंक पर हरे निशान में खुला। इसके बाद इसमें ज्यादा गति नहीं देखी गई। 11.58 बजे तक बैंक निफ्टी 43743.10 अंक पर 9.20 अंक की गिरावट के साथ लाल निशान पर ट्रेड कर रहा है। बैंक निफ्टी में शामिल ज्यादातर बैंक आज दबाव में कारोबार कर रहे हैं। आज की ट्रेडिंग में सेलर्स ज्यादा मजबूती से सामने आए हैं, जिसकी वजह से बैंक निफ्टी के अधिकांश शेयरों को भारी दबाव का सामना करना पड़ रहा है। कुछ मौकों पर बायर्स सक्रिय हुए लेकिन वे ज्यादा देर तक नहीं टिक नहीं कर पाए।

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर

सुबह के सत्र में भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप गेनर रहे हैं। वहीं आईटीसी, एनटीपीसी, टाइटन, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति और टाटा मोटर्स टॉप लूजर रहे हैं। सुबह एचसीएल टेक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, विप्रो, टीसीएस के शेयर टॉप गेनर रहे हैं। वहीं यूपीएल, हीरो मोटोकॉर्प, ब्रिटानिया, टाइटन, आईटीसी के शेयर अभी तक टॉप लूजर रहे हैं।

आईटी सेक्टर में तेजी

शुक्रवार को सुबह के कारोबार में तक शेयर बाजार में आईटी सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। प्रमुख आईटी कंनपियां टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल, विप्रो, एलटीआईमाइंडट्री, टेक महिंद्रा के शेयरों में फिलहाल तेजी देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा टेक महिंद्रा के शेयर में तेजी देखने में आई है। इस समय तक टेक महिंद्रा के शेयर 2.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1070 पर ट्रेड कर रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co