लगातार छठे दिन लुढ़का शेयर बाजार, गिरावट के बीच BPCL, टाइटन, डिविस लैब और नेस्ले के शेयरों में दिखी तेजी
राज एक्स्प्रेस। अमेरिकी बाजार में नरमी के बीच भारतीय घरेलू शेयर बाजार में पिछल 6 दिनों से लगातार गिरावट का दौर जारी है। आज भी बाजार में शुरुआत गिरावट से हुई। इसके बाद खरीदार सक्रिय हुए तो बाजार थोड़ा ऊपर गया। लेकिन सेलर के दबाव में इसमें गिरावट शुरू हो गई।इसके बाद लगातार छठे दिन बाजार में गिरावट हावी हो गई। इस समय सेंसक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी निगेटिव नोट पर खुले हैं। आज सेंसेक्स में 318 और निफ्टी में 99 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई।
शेयर बाजार में पिछले छह दिनों से गिरावट का दौर जारी है। आज इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार 16 मार्च को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई । आज बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स करीब 318 अंकों की कमजोरी के साथ 57,237 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 99 अंकों की नरमी के साथ 16,873 के स्तर पर खुला। बाद के समय बायर्स सक्रिय हुए और शेयर मार्केट को ऊपर ले जाने का प्रयास किया लेकिन सेलर के दबाव में बाजार में गिरावट का दौर शुरू हो गया।
गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स और निफ्टी :
इससे पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार 15 मार्च को सेंसेक्स करीब 344 अंकों की गिरावट के साथ 57,555 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 16,972 के स्तर पर बंद हुआ।
किसने दिखाई तेजी और किसने नरमी :
आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो बीपीसीएल, टाइटन कंपनी, डिविस लैब, नेस्ले समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है। जबकि टाटा स्टील, हिन्डाल्को, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, ओएनजीसी समेत कई कंपनियों शेयर में गिरावट देखी जा रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।