Share Markets: सेंसेक्स-निफ्टी में 2 दिन के बाद फिर लौटी तेजी, निवेशकों की बढ़ी 1.28 लाख करोड़ संपत्ति
राज एक्सप्रेस । भारतीय शेयर बाजार में सोमवार 12 जून को दो दिनों के बाद फिर से तेजी लौट आई और इस वजह से बीएसई और एनएसई के दोनों प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स जहां 99 अंक चढ़ गया। वहीं निफ्टी फिर से 18,600 के पार पहुंच गया। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 1.28 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है। सबसे अधिक तेजी आईटी, टेक, रियल्टी, ऑयल एंड गैस और टेलीकॉम शेयरों में देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और बैंकिंग शेयरों में कमजोरी देखने को मिली। ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी का रुख रहा। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.54% और 0.72% की तेजी के साथ बंद हुए।
बीएसई में 2,155 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए
कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 99.08 अंक या 0.16 फीसदी बढ़कर 62,724.71 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 18,601.50 अंक या 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 18,601.50 के स्तर पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,862 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,155 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,575 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 132 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए।
बीएसई की कंपनियों का 288.01 लाख करोड़ मार्केट कैप
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 12 जून को बढ़कर 288.01 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 9 जून को 286.73 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.28 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 1.28 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
इन 5 शेयरों में रही तेजी, इनमें दिखी गिरावट
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी एचसीएल टेक के शेयरों में सबसे अधिक 2.58 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद इंफोसिस, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये करीब 1.19 फीसदी से लेकर 2.05 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं सेंसेक्स के बाकी 10 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी पावर ग्रिड (Power Grid) के शेयरों में सबसे अधिक 1.25% की गिरावट रही। इसके बाद लर्सन एंड टुब्रो (L&T), टाइटन (Titan), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट रही और ये करीब 0.62% से लेकर 1.04% तक लुढ़ककर बंद हुए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।