आज से खुला जूते निर्माता कंपनी Campus का IPO, कुछ ऐसा रहा पहला दिन

पिछले कुछ समय में कई कंपनियां अपना IPO लेकर मार्केट में उतरी है। वहीं, अब जूते निर्माता कंपनी Campus भी अपना IPO लेकर मार्केट में उतर गई है। आज इस कंपनी के IPO का पहला दिन था।
आज से खुला जूते निर्माता कंपनी Campus का IPO
आज से खुला जूते निर्माता कंपनी Campus का IPOSocial Media

Campus IPO : जब-जब कंपनियों को कारोबार का विस्तार करने या किसी अन्य कारण के लिए पूंजी जुटाने की आवश्यकता होती है। तब-तब कंपनियां अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में उतरती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल जाता है। जब कंपनियां लिस्ट होती हैं तब निवेशकों के साथ ही कंपनियों को भी काफी मुनाफा होता है। इसलिए पिछले कुछ समय में कई कंपनियां अपना IPO लेकर मार्केट में उतरी है। वहीं, अब जूते निर्माता कंपनी 'कैंपस एक्टिववियर' (Campus) भी अपना IPO लेकर मार्केट में उतर गई है। आज इस कंपनी के IPO का पहला दिन था।

आज से खुला Campus का IPO :

दरअसल, पिछले साल बहुत सी कंपनियों ने अपने IPO मार्केट में उतारे थे और अब भी कई कंपनियां लगातार अपने-अपने IPO लांच करने की जानकारी साझा कर रही हैं। इन्हीं कंपनियों की राह चलकर अब स्पोर्ट्स जूते मेकर कंपनी Campus (कैंपस एक्टिववियर) ने भी अपना IPO आज से निवेशकों के लिए लांच कर दिया है। हालांकि, आज कंपनी के IPO का पहला दिन था, लेकिन हम आपको कंपनी के IPO से जुड़ी जानकारी देते हैं। बता दें, कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड (Price Band) प्रति शेयर 278-292 रुपये निर्धारित किया है। ज्यादातर IPO की तरह ही यह IPO दिन दिवसीय है और यह आज से 28 अप्रैल तक के लिए खुला रहेगा यानी निवेशकों के पास अब भी निवेश के लिए दो दिन का मौका है।

कैसा रहा पहला दिन :

बताते चलें, जूते बनाने वाली कंपनी Campus के IPO के पहले दिन यानी मंगलवार को IPO को कुल 1.24 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इस मामले में NSE पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार कंपनी को 3,36,25,000 शेयरों की पेशकश पर 4,18,33,005 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं। कंपनी का IPO पूरी रूप से प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों की तरफ से 4,79,50,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS ) के रूप में की गई है। इसके अलावा कंपनी में प्रमोटर्स की 78.21% हिस्सेदारी है, जबकि टीपीजी ग्रोथ 17.19% और क्यूआरजी एंटरप्राइजेज की 3.86% हिस्सेदारी है। जानकारी यह भी है कि, सोमवार को Campus ने अपने एंकर निवेशकों से 418 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जुटाई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com