आखिर क्यों डूब रहे हैं अमेरिकी बैंक, इससे पैदा हुई मंदी की प्रेतछाया से कब मुक्त होगा भारतीय शेयर बाजार ?

Silicon Valley Bank
Silicon Valley BankSocial Media

राज एक्सप्रेस। अमेरिका के बैंक एक के बाद एक औंधे मुंह गिर रहे हैं। पहले सांता क्लारा स्थित सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) दीवालिया हुआ। इसके बाद न्यूयॉर्क के सिग्नेचर बैंक (SB) पर भी ताला लग गया। बीते तीन दिनों में दो प्रमुख अमेरिकी बैंक डूब गए हैं। इस वजह से अमेरिका के बैंकिंग सेक्टर बुरी तरह लड़खड़ा गया है। इसका असर पूरी दुनिया के बैंकों पर देखा जा सकता है। निवेशक इस चिंता में हैं आखिर किस वजह से एक के बाद एक अमेरिकी बैंकों पर ताला लग रहा है। अमेरिकी बैंकों का डूब जाना इतना सरल नहीं है। अमेरिका पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं को प्रभावित करता है। अमेरिकी बैंकों के डूबने का असर भारत समेत पूरी दुनिया के शेयर बाजारों में खा जा सकता है। भारतीय शेयर बाजार पिछले कई दिनों से लाल निशान में ट्रेड कर रहा है।

करीब 7.3 लाख करोड़ रुाये से ज्यादा गंवा चुके हैं निवेशक

अमेरिका के दो बैंकों पर ताला लटकने से घरेलू बाजार पर भी असर देखने को मिल रहा है। सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी-50 लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 897.28 अंकों की गिरावट के साथ 5 महीने के निचले स्तर 58,237.85 अंकों पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 29 नुकसान में रहे थे। इसके शेयरों में सबसे ज्यादा इंडसइंड बैंक का शेयर 7 फीसदी से ज्यादा टूटा था। इसी के साथ निफ्टी भी लुढ़कर 5 माह के निचले स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी के 50 में से 45 शेयर नुकसान में रहे थे। पिछले तीन कारोबारी सत्रों में निवेशक करीब 7.3 लाख करोड़ रुाये से ज्यादा गंवा चुके हैं। सेंसेक्स 2110 अंक फिसल चुका है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, दो प्रमुख अमेरिकी बैंकों के डूबने से ग्लोबल बाजार में गिरावट आई है, लेकिन देश में इससे कुछ तकनीकी स्टार्टअप और आईटी फर्में ही प्रभावित होंगी।

आज भी शेयर बाजार में गिरावट का रुख जारी

शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल रही है। अधिकांश शेयरों में गतिशीलता बनी हुई है, जिसे देखकर आप अनुमान नहीं लगा सकते कि वे ऊपर जा रहे हैं या नीचे। इस अस्थिर माहौल में निवेशक निराशा में हैं। कल भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। घरेलू शेयर बाजार दबाव में नजर आ रहे हैं। इसी के साथ अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। अडाणी समूह के सभी स्टॉक्स आज गिरावट के साथ खुले। अडाणी समूह की 10 में से 4 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा हुआ है। पिछले सप्ताह से अडाणी के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी और सभी शेयरों ने जबरदस्त कमबैक किया था। शेयरों में तेजी के साथ अडाणी की नेटवर्थ में भी इजाफा हुआ था और तेजी से रिकवरी करते हुए गौतम अडाणी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 21वें नंबर पर पहुंच गए थे।

अडाणी के 10 शेयरों में से 4 में लगा लोअर सर्किट

पिछले एक सप्ताह से अपर सर्किट पर चल रहे अडाणी पॉवर के शेयर में आज लोअर सर्किट लगा है। यह शेयर सुबह 217.35 रुपये के स्तर पर खुला था। इसके बाद यह पांच फीसदी गिरावट के साथ 204.35 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह अडाणी टोटल गैस के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली है। अडाणी टोटल गैस के शेयर आज 947.20 रुपये के स्तर पर खुला। इसके बाद शेयर में 5 फीसदी गिरावट देखी गई। यह शेयर 947.20 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड के शेयरों में भी लोअर सर्किट लगा हुआ है। यह शेयर 5 फीसदी गिरावट के साथ 902.20 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनडीटीवी के शेयरों में भी गिरावट देखी जा रही है। यह शेयर पांच फीसदी की गिरावट के साथ 211.10 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com