गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 375 अंक उछला

विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में आज तेजी लौट आई।
गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 375 अंक उछला
गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 375 अंक उछलासांकेतिक चित्र

राज एक्सप्रेस। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में आज तेजी लौट आई। बीएसई का सेंसेक्स सुबह की गिरावट से उबरता हुआ 374.87 अंक यानी 0.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,080.67 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 109.75 अंक यानी 0.77 चढ़कर 14,406.15 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले दोनों सूचकांक मंगलवार को 11 सप्ताह से अधिक के निचले स्तर पर बंद हुये थे।

बाजार में शुरू में बिकवाली हावी रही जिससे सेंसेक्स 500 अंक फिसल गया था। लेकिन दोपहर होते-होते यह हरे निशान में लौट आया। मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशक लिवाल रहे। बीएसई का मिडकैप 0.28 प्रतिशत की मजबूती के साथ 19,921.07 अंक पर और स्मॉलकैप भी 0.59 प्रतिशत चढ़कर 20,898.53 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 3.60 प्रतिशत, एचडीएफसी का 2.67 प्रतिशत, बजाज ऑटो का 2.30 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक का 2.25 प्रतिशत और भारतीय स्टेट बैंक का 2.12 प्रतिशत मजबूत हुआ। टाइटन में 2.75 फीसदी की गिरावट रही।

विदेशों में अधिकतर शेयर बाजार हरे निशान में रहे। एशिया में जापान का निक्केई 2.38 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.47 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.23 प्रतिशत की गिरावट में रहा। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.07 फीसदी और जर्मनी का डैक्स 0.48 प्रतिशत मजबूत हुआ।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com