तेजी में हुई शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 750 अंक चढ़ा, 17,550 के पार पहुंचा Nifty-50
राज एक्सप्रेस, नई दिल्ली। निवेशकों में उत्साह की वजह से आज भी शेयर बाजार की शुरुआत तेजी में हुई है। सेंसेक्स 817.21अंकों की तेजी के साथ 59,710 .75 के स्तर पर है। वहीं निफ्टी 17,563.35 के पार निकल गया है। सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली, जबकि निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में निवेशकों ने विशेष दिलचस्पी दिखाई। वहीं निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है । इस बीच बैंक निफ्टी 856 अंको की बढ़त के साथ 41,226 के पार निकल गया है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन निफ्टी बैंक में2.06% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।
बढ़त के साथ खुले बाजार
शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स 462.98 अंक यानी 0.79फीसदी की तेजी के साथ 59,241.20 अंक पर खुला।जबकि निफ्टी 17,451.30 के स्तर पर खुला।
कैसा रहेगा आज का कारोबार
वैश्विक बाजारों से आज संकेत पॉजिटिव मिल रहे है। एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान का निक्केई और कोरिया का कोस्पी हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं।वहीं हांगकांग का हेंगसेंग करीब 1 फीसदी नीचे है। अमेरिकी वायदा बाजारों में भी हल्की गिरावट की स्थिति है। वहीं डॉलर इंडेक्स भी 105 के पास है। खबरों के लिहाज से देखें तो भारतीय टेक इंडस्ट्री की एट्रिशन रेट में गिरावट आई है। फाइनेंशियल इयर 23 में भारतीय टेक इंडस्ट्री की आय 24500 डॉलर तक का अनुमान है। वहीं सर्विसेज एक्सपोर्ट आय में 9.4% की बढ़ोतरी की संभावना है। एट्रिशन रेट में धीरे-धीरे गिरावट देखी जा रही है। कुल मिलाकर टेक पर खर्च बढ़ता ही जा रहा है। इसके अलावा फरवरी में मैगनीज ओर का उत्पादन 10% बढ़कर 1.31 लाख टन हुआ है।
निवेशकों ने टाटा और अडाणी के शेयरों में देखी तेजी
फरवरी में मैगनीज की बिक्री 19% बढ़कर 1.32 लाख टन हुई। खबरों के लिहाज से आज फोकस में रहने वाले शेयरों में यस बैंक है। यस बैंक में SBI अपना हिस्सा घटा सकता है। टाटा के शेयर भी फोकस में हैं ।Tata Power ने पावर डिजिटलाइजेशन के लिए Enel Group से करार किया है। अडा णी के शेयरों में आज भी जबरदस्त एक्शन दिखाई दिया । अडाणी एंटरप्राइसेस को एक अमेरिकी कंपनी का साथ मिला है। करीब साढ़े 15 हजार करोड़ में GQG Partners को 4 कंपनियों में हिस्सेदारी बेची है। यही वजह है की अडाणी के शेयरों में पिछले तीन दिनों से जारी तेजी का रुख आज भी जारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।