Share Market
Share Market Social Media

शेयर बाजार में तेजी का तूफान, सेंसेक्स 1031 अंक चढ़ा, निफ्टी 17350 पर बंद, निवेशकों ने 3.44 लाख करोड़ कमाए

महीने के अंतिम दिन 31 मार्च को बाजार में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली।

राज एक्सप्रेस। इस माह और कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन 31 मार्च को बाजार में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। आईटी, एनर्जी, बैंकिंग शेयरों में बायर्स ने अच्छी खरीदारी की। जबकि रियल्टी, इंफ्रास्ट्रक्चर, एफएमसीजी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखने को मिली। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स0.96 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.24 फीसदी की तेजी दिखी। सोने चांदी में प्राफिट बुकिंग, सकारात्मक वैश्विकि संकेतों के बीच डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी ने शेयर बाजार में तेजी को प्रोत्साहित करने में मदद की। के कारोबार में निवेशकों को 3.44 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। खास बात यह भी है कि 2017 से यह दूसरा मौका है, जब शेयर बाजार निवेशकों में डेढ़ फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को को मिली है.

बाजार की बढ़त में रिलायंस का योगदान

बाजार की आज की बढ़त में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का विशेष योगदान रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज में पिछले 10 माह में सबसे बड़ी इंट्राडे तेजी आई। विशेषज्ञों का कहना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2 मई को रिलायंस स्ट्रैटेजिक वेंचर्स के प्रस्तावित डीमर्जर को मंजूरी देने के लिए सुरक्षित लेनदारों, असुरक्षित लेनदारों और इसके शेयरधारकों की बैठक बुलाई है। इसी खबर के बाद शेयर में तेजी का रुख शुरु हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि अपोलो हास्पिटल्स, अडाणी पोर्ट्स, सन फार्मा, एशियन पेंट्स और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर रहे। आईटी इंडेक्स आज 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं ऑटो, बैंक, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स , रियल्टी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त पर बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1031.43 अंक यानी 1.78 फीसदी की बढ़त के साथ 58,991.52 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 272.40 अंक यानी 1.59 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ 17,353.10 के स्तर पर बंद हुआ।

2023 में सेंसेक्स में करीब 0.5 फीसदी के तेजी

वित्तवर्ष 2023 में सेंसेक्स में करीब 0.5 फीसदी के तेजी देखने को मिली। जबकि वित्तवर्ष 2023 में निफ्टी में 0.5 फीसदी गिरावट देखने को मिली। वित्तवर्ष 2023 में निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली और निफ्टी बैंक वित्तवर्ष 2023 में 11.5 फीसदी कीछलांग लगाता नजर आया। वहीं मिडकैप में करीब 1.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वित्तवर्ष 2023 में ऑटो इंडेक्स में करीब 16 फीसदी और एफएमसीजी में करीब 26 फीसदी की तेजी देखने को मिली, जबकि आईटी इंडेक्स में करीब 21 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में करीब 16 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

इन वजहों से आज शेयर बाजार ने पकड़ी तेजी

कल्पतरू मल्टीप्लायर्स के आदित्य मनिया जैन ने कहा कि कई वजहें हैं, जिन्होंने आज शेयर बाजार को प्रोत्साहित किया। निवेशकों का ध्यान इस समय आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की अगले सप्ताहर होने बैठक पर लगा हुआ है। माना जा रहा है कि वैश्विक वित्तीय बाजार की उथल-पुथल को देखते हुए केंद्रीय बैंक महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए अधिक संतुलित दृष्टिकोण अपनाएगा। आरबीआई 6 अप्रैल को ब्याज दरों की समीक्षा करने वाला है। माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक उदार रुख में वापसी की नीति प्रदर्शित करेगा।इस पूर्वानुमान ने बाजार पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। उम्मीद है कि भारत के चालू खाते के घाटे में वित्त वर्ष 2024 में सुधार होगा। कमोडिटी की कीमतों में गिरावट के चलते देश का व्यापार घाटा कम होगा, जिससे चालू खाते के घाटे को भी कम करने में मदद मिलेगी। आरबीआई बुलेटिन के मार्च संस्करण में ग्रोथ को लेकर एक आशावादी नजरिया प्रदर्शित किया गया है। बुलेटिन में कहा गया कि वित्त वर्ष 24 में भारत की जीडीपी ग्रोथ अपने 6 से 6.5 फीसदी के मौजूदा अनुमान से अधिक रह सकती है। 2023 की तरह ही भारत की ग्रोथ रफ्तार आगामी वित्त वर्ष में भी बनी रहेगी, और इसके धीमे पड़ने की संभावना नहीं हैं। अमेरिकी अर्थव्यवस्था की हालात खराब होती दिख रही है। हालिया आंकड़े बताते हैं कि पिछले साल की आखिरी तिमाही में अमेरिका की जीडीपी 2.6 फीसदी रही, जो 2.7 फीसदी के अनुमान से थोड़ा कम है। बैंकिंग संकट के कारण, अमेरिका का क्रेडिट मार्केट दबाव में रहेगा, और उसकी अर्थव्यवस्था के मंदी में जाने का जोखिम है। इसे देखते हुए, अमेरिकी फेडरल रिजर्व आगे ब्याज दरों में बढ़ोतरी को रोकना का फैसला ले सकता है। इन संकेतों के मिले जुले असर ने आज शेयर बाजार में बुलिस सेंटीमेंट विकसित करने में मदद की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com