जून में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी रही 'Maruti Suzuki'

पिछले महीने कुछ दिनों के लॉकडाउन के बाद भी कुछ कंपनियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। इसी कड़ी में Maruti Suzuki जून सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी बन गई।
जून में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी रही 'Maruti Suzuki'
जून में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी रही 'Maruti Suzuki' Kavita Singh Rathore -RE

ऑटोमोबाइल। पिछले साल कोरोना और लॉकडाउन के चलते काफी नुकसान उठाने के बाद अब लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अब पटरी पर आना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कुछ कंपनियों का प्रदर्शन इस साल काफी अच्छा रहा है। हालांकि, बिच में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान एक बार फिर कंपनियों को नुकसान का सामना करना पड़ा, लेकिन पिछले महीने कुछ कंपनियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। इसी कड़ी में Maruti Suzuki जून सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी बन गई।

सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी बनी Maruti Suzuki :

दरअसल, हर महीने के शुरुआत में वाहन निर्माता कंपनियां अपने बीते महीने के बिक्री के आंकड़े जारी करती है। हर माह की तरह इस महीने भी वहां निर्माता कंपनियों ने आज अपनी जून की बिक्री के आंकड़ें जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों के सामने आते ही इस बात का खुलासा हुआ कि, बीते महीने कुछ दिन रहे लॉकडाउन के बावजूद भी कई कंपनियों के वाहनों की बिक्री जबरदस्त हुई है। इसी के चलते भारत की सबसे बड़ी और बहुचर्चित वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki एक बार फिर सबसे ज्यादा वाहनों की बिक्री करने वाली कंपनी बन गई है। जी हां, सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कंपनियों की लिस्ट में नंबर वन पर Maruti Suzuki का ही नाम है।

Maruti Suzuki की बिक्री के आंकड़े :

Maruti Suzuki इंडिया द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, जून में कंपनी ने कुल 1,47,368 यूनिटस की बिक्री की जो, मई की तुलना में तीन गुना ज्यादा है। मई में कंपनी ने कुल 46,555 यूनिट्स की बिक्री की थी। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि, 'पिछले महीने डीलरों को उसकी घरेलू डिस्पैच 1,30,348 यूनिट थी, जबकि मई में यह आंकड़ा 35,293 यूनिट का था। जून में बिकने वाली कंपनी की कारों में सबसे ज्यादा Alto और S-Presso जैसी मिनी कारों ने बाजी मारी। जिसके बाद Swift, Celerio, Ignis, Baleno और Dzire सहित कॉम्पैक्ट सेगमेंट के वाहनों की बिक्री पिछले महीने की तुलना में बढ़कर 68,849 इकाई रही।'

अन्य कंपनियों की बिक्री :

  • Hyundai India (हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड) ने जून में कुल 54,474 यूनिट्स की बिक्री की हैं।

  • Toyota India (टोयोटा किर्लोस्कर मोटर) ने जून में डीलरों को भेजे जाने वाले वाहनों की संख्या 13 गुना बढ़कर 8,801 यूनिट्स कर दी है।

  • MG Motors (एमजी मोटर इंडिया) ने जून में 3,558 यूनिट्स की बिक्री की है, जो मई में बेची गई 1,016 इकाइयों की तुलना में महीने-दर-महीने तीन गुना अधिक है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com